पटना : भाकपा के राष्ट्रीय सचिव के नारायण ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव में वामदल भाजपा के उम्मीदवार के खिलाफ सर्वमान्य उम्मीदवार की तलाश में हैं. वैसे उम्मीदवार की तलाश की जा रही है जो भाजपा के विरोध में सभी दलों को स्वीकार हो. उन्होंने बताया कि भाजपा के सांप्रदायिकता के विरोध में कांग्रेस सहित अन्य दलों की एकता पर वार्ता की जा रही है.
इसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से वार्ता भी शामिल है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ भी दो राउंड की वार्ता हो चुकी है. नारायण रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद केंद्र सरकार को अलगाववादियों से वार्ता करनी चाहिए.
केंद्र सरकार अलगाववादियों से वार्ता करने से इनकार कर रही है. पर जब राजनैतिक लाभ लेना होता है तो वह अलगाववादियों से वार्ता करने से गुरेज नहीं करती है. इसका उदाहरण है जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के साथ सरकार बनाना.
इसी तरह से मणिपुर में नागा लिबरेशन फ्रंट के साथ बातचीत करके राजनैतिक लाभ उठाना चाहती है. केंद्र सरकार को अलगाववादियों से वार्ता करनी चाहिए. राजनाथ सिंह ने सुकमा की घटना को लाल आतंक घोषित किया है.