18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत सबस्टेशन में तोड़फोड़

ग्रामीणों ने सरकारी कागजात भी फाड़ डाले मनेर : माधोपुर पंचायत की टाटा कॉलोनी में बार-बार ट्रांसफॉर्मर के जलने से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार की देर शाम को विद्युत सबस्टेशन, मनेर में जम कर हो- हंगामा करते हुए तोड़-फोड़ की और विभाग के पदाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं, सूचना […]

ग्रामीणों ने सरकारी कागजात भी फाड़ डाले
मनेर : माधोपुर पंचायत की टाटा कॉलोनी में बार-बार ट्रांसफॉर्मर के जलने से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार की देर शाम को विद्युत सबस्टेशन, मनेर में जम कर हो- हंगामा करते हुए तोड़-फोड़ की और विभाग के पदाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की.
वहीं, सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस को देख कर लोग भाग खड़े हुए. घटना के संबंध में बताया जाता है कि टाटा कॉलोनी गांव में आठ दिनों पूर्व अचानक 100 केवी का ट्रांसफॉर्मर जल गया था. सूचना के बाद विभाग द्वारा मंगलवार को दूसरा ट्रांसफॉर्मर लगाया गया, जिसके बाद वह भी तुरंत जल गया. विभाग ने फिर रविवार को तीसरा ट्रांसफॉर्मर लगाया, जो कि चालू करते ही जल गया. इसे लेकर गांव के लोग आक्रोशित हो गये और दो सौ कि संख्या में विद्युत सबस्टेशन पहुंच कर हो हंगामा करते हुए जम कर तोड़-फोड़ की.
इस दौरान विभाग के जरूरी कागजात को फाड़ दिया. साथ ही विद्युत सप्लाइ करनेवाली मशीनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. विभाग के द्वारा सूचना मिलने पर पहुंची मनेर पुलिस को देख कर प्रदर्शनकारी भाग निकले. इसे लेकर कार्यालय के कर्मचारी व पदाधिकारी डरे -सहमे हुए हैं. इस मामले में विभाग के जेइ जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने कार्यालय को क्षति पहुंचायी है. लगभग पचास हजार रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है.
इधर, ग्रामीणों ने तोड़-फोड़ के आरोप को खारिज करते हुए बताया कि हर बार पुराना ट्रांसफॉर्मर लगाया जा रहा है, जिससे वह तुरंत जल जा रहा है. हमलोग कई दिनों से अंधेरे व गरमी में रहने को विवश हैं.
अब तक यह तीसरा ट्रांसफॉर्मर जल गया है, लेकिन विभाग की नींद नहीं खुल रही है. नये ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग हमलोगों ने कई बार की, पर बार-बार पुराना ट्रांसफॉर्मर ही लगाया जा रहा है, जो जल जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें