वारदात. पत्नी से चल रहा था विवाद, होटल में ही कमरा लेकर रहता था
Advertisement
होटल के कमरे में मिली व्यवसायी की लाश
वारदात. पत्नी से चल रहा था विवाद, होटल में ही कमरा लेकर रहता था होटलकर्मियों को मौत की दो दिनों तक नहीं हुई जानकारी पत्नी से चल रहा था तलाक को लेकर केस पटना : कोतवाली थाने के फ्रेजर रोड की गुरुद्वारा गली स्थित अशोक विहार होटल में कमरा संख्या 19 में व्यवसायी रंजन कुमार […]
होटलकर्मियों को मौत की दो दिनों तक नहीं हुई जानकारी
पत्नी से चल रहा था तलाक को लेकर केस
पटना : कोतवाली थाने के फ्रेजर रोड की गुरुद्वारा गली स्थित अशोक विहार होटल में कमरा संख्या 19 में व्यवसायी रंजन कुमार सिंह (40) का शव रविवार की अहले सुबह बरामद किया गया. शरीर थोड़ी-बहुत गल चुकी थी और काफी दुर्गंध आ रही थी और कमरे में गैस भी था. साथ ही पेट भी काफी फूला हुआ था. हालांकि, कमरा अंदर से बंद था. सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. एफएसएल की टीम से जांच करायी गयी. कमरे से काफी मात्रा में गुटखा,
कपड़े व एक मोबाइल बरामद किये गये. घटना की जानकारी मिलने पर उनकी पत्नी सरिता सिंह भी पहुंची. उन्होंने पुलिस को जानकारी दी कि पहले उन्हें जौंडिस हुआ था और फिर लीवर सिरोसिस की बीमारी थी. शराब पीने के कारण उन्हें यह बीमारी हुई थी. जिसका इलाज किदवइपुरी में एक डॉक्टर के यहां चल रहा था. इस बयान के बाद पुलिस फिलहाल यह संभावना जता रही है कि लीवर सिरोसिस के कारण ही उनकी मौत हुई है. क्योंकि, उक्त बीमारी में ही पेट फूल जाता है.
साथ ही काफी गुटखा खाने की आदत है, इसके कारण पुलिस यह भी संभावना जता रही है कि हो सकता है कि गुटखा खाने के बाद वह सो गये और गर्दन में फंसने के कारण सांस लेने में कठिनाई हुई और मौत हो गयी हो. रंजन कुमार तीन भाई व एक बहन है. बहन जमशेदपुर में रहती है. वह वहां हमेशा जाते थे. रंजन कुमार शास्त्रीनगर थाने के पटेल नगर के गांधी मूर्ति के पास रहते थे. वैसे वह मूल रूप से छपरा के निवासी है. पहले इनका बिजनेस था, लेकिन इधर इन्होंने सारा व्यवसाय बंद कर दिया था. मकान के किराये से आने वाली रकम से ही घर का खर्च चलता था.
पत्नी से चल रहा था तलाक का केस, 29 मार्च को ही निकले थे घर से : सूत्रों के अनुसार रंजन का अपनी पत्नी सरिता के साथ पारिवारिक विवाद था. पिछले साल दीपावली के समय रंजन ने खुद ही अपनी से तलाक के लिए न्यायालय में आवेदन दिया था, जो फिलहाल विचाराधीन है. वह 29 मार्च को अपने घर से निकले थे और जमशेदपुर गये थे. इस दौरान पत्नी से भी बात होती थी. पत्नी जब यह पूछती थी कि वह कब आयेंगे, तो वह बताते थे कि जल्द ही आ जायेंगे. इसके बाद वह जमशेदपुर से पटना भी आये, लेकिन अपने घर में रहने के बजाय फ्रेजर रोड की गुरुद्वारा गली में होटल के कमरे में रहने लगे.
होटल के रजिस्टर के अनुसार उन्होंने 17 अप्रैल को कमरा लिया था. इस दौरान भी पत्नी से बात हुई, तो उन्होंने बताया था कि वे जमशेदपुर में हैं. होटल के रजिस्टर में उन्होंने अपना एड्रेस पटेल नगर लिखा था, लेकिन यह जानकारी दी थी कि वह जमशेदपुर से आये हैं और कुछ दिन रहने के बाद उन्हें रांची जाना है. इसी बीच जब पत्नी से उनकी बात होती थी, तो यहां तक कह देते थे कि अब वे विदेश निकल जायेंगे. इधर, काफी दिनों से बात नहीं होने के बावजूद जब रंजन वापस घर नहीं लौटे तो उनकी पत्नी ने शास्त्रीनगर पुलिस को इस बात की जानकारी चार-पांच दिन पहले दी थी. इसके बाद शास्त्रीनगर थाने के एक पुलिस अधिकारी ने जब फोन किया तो उन्होंने यह बताया कि वह जमशेदपुर में हैं और जल्द ही पटना आ जायेंगे. जबकि वे पटना में ही थे.
27 को होटल कर्मी ने भी देखा और पत्नी से भी एक बजे रात में हुई थी बात : 27 अप्रैल को रंजन कुमार को होटलकर्मी ने भी देखा था. साथ ही पत्नी ने भी पुलिस को जानकारी दी कि उस दिन एक बजे रात में उनसे बात हुई थी और फिर उन्होंने फोन काट दिया था. इसके बाद फिर बात नहीं हुई. शव को देखने से यह संभावना जतायी जा रही है कि उसी दिन संभवत: उनकी मौत हो गयी. अब उनकी मौत बीमारी से हुई या उन्होंने आत्महत्या कर ली, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है.
शव से आ रही थी दुर्गंध
होटल कर्मियों की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
शव से दुर्गंध आने लगी थी और कमरा भी 28 व 29 अप्रैल को नहीं खुला. इसके बावजूद होटलकर्मियों का ध्यान इस ओर नहीं गया कि आखिर दरवाजा नहीं खुला है और दुर्गंध क्यों आ रही है? इस सवाल का जवाब जब पुलिसकर्मियों ने पूछा तो होटल कर्मियों का जवाब था कि उन्हें लगा कि चूहा मर गया है और उसी की दुर्गंध आ रही है. लेकिन, हर होटल में अगले दिन हर सुबह कमरे को साफ किया जाता है, लेकिन क्या कोई कमरा को साफ तक नहीं गया और किसी ने इस बात की सुध नहीं ली कि आखिर दो दिनों से वह रूम क्यों नहीं खुला? होटलकर्मियों ने रविवार को पुलिस को सूचित कर बताया कि कमरे से दुर्गंध आ रही है.
इसके बाद पुलिस टीम वहां पहुंची और कमरे को जबरन खोल कर अंदर प्रवेश की तो रंजन का शव बरामद किया गया. डीएसपी विधि व्यवस्था डाॅ मो शिब्ली नोमानी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकती है. लीवर सिरोसिस की बीमारी की जानकारी मिली है. आत्महत्या है या बीमारी से मौत हुई है यह जांच के बाद ही बताया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस मामले में होटल कर्मियों की कार्यशैली के संबंध में भी जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement