पटना : मोबाइल टावर व नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करनेवाले गया जिले के करपी गांव निवासी रविशंकर अकेला ने औरंगाबाद जिले के दाउदनगर की रहनेवाली एक लड़की को भी नौकरी के नाम पर फंसाया और लाखों रुपये ठग लिये.
Advertisement
फंसने के डर से लड़की को ट्रेन के आगे फेंका
पटना : मोबाइल टावर व नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करनेवाले गया जिले के करपी गांव निवासी रविशंकर अकेला ने औरंगाबाद जिले के दाउदनगर की रहनेवाली एक लड़की को भी नौकरी के नाम पर फंसाया और लाखों रुपये ठग लिये. साथ ही लड़की के माध्यम से औरंगाबाद जिले में दर्जन भर और लोगों को […]
साथ ही लड़की के माध्यम से औरंगाबाद जिले में दर्जन भर और लोगों को शिकार बनाया. लेकिन, फर्जीवाड़ा में फंसता देख रविशंकर अकेला ने 10 मार्च को लड़की को पटना जंकशन पर बुलाया और प्रसाद में नींद की दवा खिला दी, फिर सिपारा पुल के समीप ट्रेन के आगे धकेल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. जीआरपी यूडी केस दर्ज कर शांत हो गयी.
इसी बीच लड़की के पिता ने जीआरपी को पत्र भेजा, जिसमें कहा कि मेरी बेटी पटना से धनबाद जानेवाली थी, लेकिन गायब है. जीआरपी ने पिता के शिकायत पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गयी. जांच में पता चला कि सिपारा के पास मिला शव उसी लड़की का है. इस मामले में रविवार को गर्दनीबाग के न्यू यारपुर इलाके से रविशंकर अकेला को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने गुनाह को कबूल भी कर लिया.
एेसे किया लड़की से ठगी : अभियुक्त रविशंकर अकेला ने लड़की को कल्याण विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर गिरफ्त में लिया. इसके बाद से लगातार 10-20 हजार रुपये लेता रहा. साथ ही माता-पिता का घर भी साढ़े दस लाख रुपये में बेचवा दिया. इस राशि का एक बड़ा हिस्सा भी अभियुक्त ने लिया. लड़की की पत्नी बना इंश्योरेंस की पॉलिसी करवायी, जिसका पैसा लड़की भरती थी और नॉमिनी खुद को बना दिया. इतना ही नहीं औरंगाबाद जिले में लड़की के माध्यम से कई लोगों को फंसाया,
जिन्हें मोबाइल टावर लगवाने का आश्वासन दिया था. लेकिन, इस फर्जीवाड़ा में अभियुक्त खुद फंसता जा रहा था. इससे उबरने के लिए लड़की को ट्रेन के आगे धक्का देकर मार दिया. रेल एसपी जितेंद्र मिश्रा ने रविवार को बताया कि सिपारा में मिले शव के चार दिनों बाद एक आवेदन मिला, जिस पर अपहरण का केस दर्ज किया गया.
शादी के नाम पर बुलाया जंकशन : अभियुक्त रविशंकर अकेला ने लड़की को फोन कर जंकशन बुलाया और हनुमान मंदिर में दर्शन किये. मंदिर से निकल कर लड़की को प्रसाद के साथ नींद की दवा खिला दी. इसके बाद परसा मंदिर में शादी करने के नाम पर वहां के लिए चल दिया. परसा जाने के दौरान ही सिपारा पुल के समीप लड़की को ट्रेन के आगे धक्का दे दिया, जिसमें लड़की की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.
रेल एसपी ने बताया कि अभियुक्त ने खुद लड़की का पिता बन कर राष्ट्रपति, पीएमओ सहित दर्जनों अधिकारियों के पास पत्र भेजा, ताकि मामले का खुलासा जल्द हो सकें. उन्होंने बताया कि अभियुक्त चाहता था की मामला जल्दी निबट जाये, ताकि इंश्योरेंस का पैसा भी निकाल लें. अब इस मामले में अभियुक्त गिरफ्तार हो गया है. उस पर हत्या और ठगी का मामला दर्ज कर इस गिरोह के और सदस्यों की तलाशी में जीआरपी जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement