Advertisement
ऐतिहासिक होगा राजद का प्रशिक्षण शिविर : डॉ पूर्वे
पटना : राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि राजद का राजगीर में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर ऐतिहासिक होगा. शिविर में कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीति और सिद्धांतों के बारे में बताया जायेगा. इस शिविर में सीमित प्रतिभागी ही भाग लेंगे.दो मई को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद […]
पटना : राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि राजद का राजगीर में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर ऐतिहासिक होगा. शिविर में कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीति और सिद्धांतों के बारे में बताया जायेगा. इस शिविर में सीमित प्रतिभागी ही भाग लेंगे.दो मई को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद शिविर का उद्घाटन करेंगे.
डाॅ पूर्वे ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के सभी सांसद, पूर्व सांसद, विधानसभा एवं विधान परिषद के सदस्य, विधानसभा एवं विधान परिषद के पूर्व सदस्य, लोकसभा, विधानसभा एवं विधान परिषद चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार, राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है.
दूसरे प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रधान महासचिव, बिहार के पदाधिकारी, प्रवक्ता एवं राज्य कार्यकारिणी के सदस्य, युवा राजद, छात्र राजद, महिला राजद के साथ सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष, प्रधान महासचिव एवं प्रवक्ता, पार्टी के सभी जिलाध्यक्ष, युवा, छात्र, महिला, दलित, अतिपिछड़ा, अल्पसंख्यक एवं किसान प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष के साथ ही पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष भाग लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement