14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यसमिति की बैठक में घर्मेंद्र प्रधान भी करेंगे शिरकत

पटना : किशनगंज में दो और तीन मई को होनेवाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ-साथ राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव व पार्टी के सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह भी भाग लेंगे. बैठक में भाग लेने के लिए पटना से बड़ी संख्या […]

पटना : किशनगंज में दो और तीन मई को होनेवाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ-साथ राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव व पार्टी के सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह भी भाग लेंगे. बैठक में भाग लेने के लिए पटना से बड़ी संख्या में पार्टी नेता जा रहे हैं.
अल्पसंख्यक बहुल किशनगंज में पहली बार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी. किशनगंज से सटे पश्चिम बंगाल के जिलों में भी अल्पसंख्यकों की बहुलता है. किशनगंज में बैठक का अपनी राजनीतिक महत्व है. दो दिन पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी नक्सलबाड़ी गये थे. नक्सलबाड़ी किशनगंज से ज्यादा दूर नहीं है. भाजपा सीमांचल में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करना चाहती है. दो मई को तीन बजे से कार्यसमिति की बैठक शुरू होगी.
पहले में जिलाध्यक्षों व जिला प्रभारियों की बैठक होगी. इसमें पार्टी के कार्यक्रमों खासकर आंबेडकर जयंती और दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशताब्दी वर्ष पर पार्टी की ओर से चलाये जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा होगी. राज्य के मौजूदा राजनीतिक हालत पर पार्टी की ओर से राजनीतिक प्रस्ताव लाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें