Advertisement
मुख्य भवन के चारों ओर रंगीन लेजर लाइटें लगेंगी
प्रमंडलीय आयुक्त व डीएम ने किया एसकेएम का निरीक्षण पटना : श्रीकृष्ण स्मारक भवन में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ स्तरीय व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने डीएम पटना संजय कुमार अग्रवाल, भवन निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों एवं वास्तुविद कपूर एंड संस के साथ वस्तुस्थिति की समीक्षा एवं […]
प्रमंडलीय आयुक्त व डीएम ने किया एसकेएम का निरीक्षण
पटना : श्रीकृष्ण स्मारक भवन में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ स्तरीय व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने डीएम पटना संजय कुमार अग्रवाल, भवन निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों एवं वास्तुविद कपूर एंड संस के साथ वस्तुस्थिति की समीक्षा एवं आवश्यकताओं का आकलन के लिए एसके मेमोरियल हॉल का निरीक्षण किया. आयुक्त द्वारा भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता तथा वास्तुविद कपूर एंड संस को उपरोक्त सभी व्यवस्थाओं के संबंध में स्केच मैप 10 मई तक व तकनीकी स्वीकृति के उपरांत प्रशासनिक स्वीकृतिके लिए प्रस्ताव 30 मई तक समर्पित करेंगे, ताकि प्रशासनिक स्वीकृति के बाद अतिशीघ्र कार्य प्रारंभ किया जा सके.
एसकेएम परिसर के दोनों मुख्य प्रवेश द्वारों की चौड़ाई बढ़ाने के साथ-साथ उसे विहंगम स्वरूप दिया जाये.परिसर के अंदर निर्मित सड़क को किया जायेगा चौड़ा और परिसर के अंदर उद्यान में लगे ग्रिल को बदल कर कास्ट आयरन के नये ग्रिल लगाये जाएं.
पूर्व से निर्मित उद्यान तथा मुख्य भवन की परिधि में निर्मित उद्यान की लैंड स्केपिंग कर उसे आकर्षक बनाया जाये
आपदा प्रबंधन के दृष्टिकोण से एसकेएम परिसर में बाहर निकलने के लिए एक अतिरिक्त गेट का निर्माण कराया जायेगा
मुख्य भवन के चारों ओर बीम पर लगे लाइट के बॉक्स को हटाते हुए मुख्य भवन के चारों ओर जमीन से रंगीन लेजर लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये, ताकि ताकि रात में एसके मेमोरियल रंगों से नहाया हुआ दिखे.
मुख्य भवन के बरामदा एवं सीढ़ियाें में पूर्व से किये हुए मुजैक को हटाते हुए उच्च कोटि के मार्बल लगाये जाएं.
परिसर के पश्चिम दिशा में वीआइपी पार्किंग के लिए की जायेगी और बेहतर व्यवस्था. इसके लिए अतिरिक्त खाली भूमि की ढलाई कर पार्किंग क्षेत्र को विस्तारित करें.
श्रीकृष्ण स्मारक भवन में पूरब तथा पश्चिम दिशा में एक-एक अतिरिक्त शौचालय बनाया जाये. प्रत्येक शौचालय में चार यूरिनल तथा दो इंडियन तथा दो वेस्टर्न टॉयलेट रहेंगे.
श्रीकृष्ण स्मारक परिसर के पूर्वी दिशा में काफी खाली स्थान है, जिसमें कार्यक्रम के दौरान टेंट आदि लगाये जाते हैं. आयुक्त द्वारा स्थल को समतल करते हुए पेबर ब्लॉक लगाने का निर्देश दिया गया. पेबर ब्लॉक के बीच-बीच में ग्रास जोन रहेगा ताकि टेंट आदि लगाने में सहूलियत हो.
100 फुट तक शेड की भी व्यवस्था रहेगी, ताकि आवश्यकतानुसार कुरसी लगा कर उसे प्रतीक्षा कक्ष की तरह उपयोग किया जा सके. परिसर में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे, जिससे हॉल के अंदर एवं बाहर की सभी गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. इसके लिए कंट्रोल रूम भी रहेगा.श्रीकृष्ण स्मारक भवन के दोनों मुख्य प्रवेश द्वारों (गेट नं–01 एवं नं–02) के चौड़ीकरण तथा नये सिरे से सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव तैयार होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement