18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष पर्यटन ट्रेनों से करें धाम की यात्रा

पटना : भारतीय रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉरपोरेशन (आइआरसीटीसी) ने विशेष ट्रेनों में चार विशेष पैकेज लांच करने की घोषणा की है. इन पैकेजों के जरिये विशेष ट्रेनों से यात्रियों को महत्वपूर्ण तीर्थों और पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा. पहला पैकेज उत्तर दर्शन यात्रा के लिए होगा. उत्तर भारत यात्रा 9 से 17 जून […]

पटना : भारतीय रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉरपोरेशन (आइआरसीटीसी) ने विशेष ट्रेनों में चार विशेष पैकेज लांच करने की घोषणा की है. इन पैकेजों के जरिये विशेष ट्रेनों से यात्रियों को महत्वपूर्ण तीर्थों और पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा.
पहला पैकेज उत्तर दर्शन यात्रा के लिए होगा. उत्तर भारत यात्रा 9 से 17 जून तक होगी, जिसमें यात्रियों को हरिद्वार, ऋषिकेश और वैष्णो देवी ले जाया जायेगा, जिसका यात्रा खर्च 8,830 रुपये प्रति व्यक्ति है. यात्री जबलपुर या इटारसी या हबीबगंज स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं. उसी प्रकार देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए कुल चार पैकेज हैं. सभी पैकेजों में पर्यटन स्थलों की यात्रा, धर्मशाला या शयनगृहों में रहना, नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना और गैर-एसी बसों द्वारा भ्रमण शामिल हैं.
दूसरा यात्रा पैकेज दक्षिण दर्शन यात्रा (20 से 30 जून) का है. इस दौरे में कन्याकुमारी, मदुरै, रमेश्वरम, तिरुपति और त्रिवेंद्रम के शामिल होंगे. यात्रा खर्च 10,795 रुपये प्रति व्यक्ति होगा. इंदौर, देवास, उज्जैन, सेहोर, हबीबगंज, इटारसी या नागपुर स्टेशनों से यात्रा शुरू की जा सकती है.
तीसरा यात्रा पैकेज दक्षिण दर्शन यात्रा 3 जुलाई से 13 जुलाई तक होगी और दक्षिण भारत में कन्याकुमारी, मदुरै, रामेश्वरम, तिरुपति और त्रिवेंद्रम को कवर करेगी. यात्री इस ट्रेन को सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी, या नागपुर स्टेशन पर ट्रेन पकड़ सकते हैं.
यात्रा खर्च प्रति व्यक्ति 10,795 रुपये है. चौथा यात्रा पैकेज गंगासागर-पुरी यात्रा है, जो 15 से 23 जुलाई तक चलेगी. इस दौरान यात्रियों को गंगासागर, गया, पुरी और वाराणसी के पवित्र स्थानों पर ले जाया जायेगा. इसके लिए 8,830 प्रति व्यक्ति भुगतान करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें