Advertisement
ससुरालवालों ने विधवा पर उड़ेला केरोसिन
मसौढ़ी : ससुरालवालों द्वारा 28 वर्षीया विधवा को एक कमरे में बंद कर केरोसिन उड़ेलने व बाद में विधवा के बच्चों द्वारा पुलिस की सहायता से उसकी जान बचाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में विधवा अनुमंडल चौराहा निवासी ने अपने देवर समेत ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ थाना में लिखित […]
मसौढ़ी : ससुरालवालों द्वारा 28 वर्षीया विधवा को एक कमरे में बंद कर केरोसिन उड़ेलने व बाद में विधवा के बच्चों द्वारा पुलिस की सहायता से उसकी जान बचाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में विधवा अनुमंडल चौराहा निवासी ने अपने देवर समेत ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ थाना में लिखित शिकायत की है.
घटना का कारण देवर द्वारा शादी का झांसा देकर उसका यौनशोषण करने और बाद में शादी से मुकर जाना बताया जाता है. इधर, पुलिस आरोपित देवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस इसे संपत्ति हड़पने की नीयत से विधवा द्वारा जबरन देवर पर शादी करने के लिए दबाव बनाने की बात बता रही है.
जानकारी के मुताबिक विधवा के पति की मौत करीब छह माह पूर्व बीमारी से हो गयी.उसे दो बच्ची व दो पुत्र हैं .आरोप है कि बाद में देवर श्याम देव कुमार ने शादी का झांसा देकर करीब चार माह तक उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किया .इधर, अपने परिवार के दबाव में उसने विधवा भाभी से शादी करने से इनकार कर दिया.विधवा का आरोप है कि बीते गुरुवार को दोपहर जब उसके बच्चे स्कूल गये हुए थे तब उससे अपना पीछा छुड़ाने की नीयत से देवर, ससुर राजेंद्र साव, सास शारदा देवी व ननद ने एक कमरे में रस्सी से उसका हाथ- पैर बांध दिया और उस पर केरोसिन उड़ेल दिया.
साथ ही कमरे को बाहर से बंद कर दिया.इसी बीच जब उसके बच्चे स्कूल से लौट कर घर पहुंचे, तो उन्होंने उसके चिल्लाने की आवाज सुनी. बाद में वे डीएसपी कार्यालय पहुंचे और कर्मियों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उसे कमरे से बाहर निकाला.
साथ ही पुलिस ने देवर श्यामदेव को हिरासत में ले लिया. इधर, पुलिस ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या विधवा द्वारा संपत्ति हडपने की नीयत से देवर के साथ शादी करने के लिए दबाव बनाया जाना प्रतीत होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement