पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के तर्ज पर राष्ट्रीय सवर्ण आयोग का गठन करने की मांग का समर्थन किया है. समारोह में बाबू कुंवर सिंह सेवा संस्थान ने बिहार के तर्ज पर राष्ट्रीय सवर्ण आयोग का गठन करने, बाबू वीर कुंवर सिंह को भारतरत्न देने, जगदीशपुर किले को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने और जगदीशपुर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव रखा. मुख्यमंत्री जब बोलने के लिए खड़े हुए, तो उन्होंने कहा कि हम इस प्रस्ताव से कहां इनकार करते हैं उन्होंने सभी मांगों का समर्थन किया.
मुख्यमंत्री वीर कुंअर सिंह के शहादत दिवस समारोह में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना के हार्डिंग पार्क को बाबू वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क का नाम दिया गया है. आर ब्लॉक में बाबू कुंवर सिंह की मूर्ति है. फ्लाइओवर बनने के कारण इसकी खूबसूरती खत्म हो जायेगी. इसलिए इसे आजादी पार्क में स्थापित किया जायेगा. साथ ही आजादी की लड़ाई में बिहार के जिन लोगों ने योगदान दिया है, उनकी भी जानकारी इस पार्क से मिल सकेगी. समारोह में उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, पार्टी विधायक दल के उपनेता श्याम रजक, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, नीरज कुमार, संजीव श्याम सिंह व चंदेश्वर चंद्रवंशी, पूर्व विधायक महेश्वर सिंह, नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव छोटू सिंह, जदयू के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता डाॅ अजय आलोक, युवा जदयू के प्रवक्ता आम प्रकाश सिंह सेतु मौजूद थे. इसके पहले मुख्यमंत्री को 102 किलो का माला पहनाया गया.
यह भी पढ़ें-
नीतीश की घोषणा, अब इन मुद्दों के खिलाफ होगी बिहार में गोलबंदी, जानें