18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली ने जदयू-राजद को नकारा : भाजपा

दिल्ली एमसीडी चुनाव परिणाम से बीजेपी में उत्साह पटना : दिल्ली की एमसीडी चुनाव में भाजपा को मिली अपार सफलता से पार्टी नेता गदगद हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार को लोगों ने खुल कर भाजपा का समर्थन किया. पार्टी को मिले प्रचंड बहुमत में बिहार […]

दिल्ली एमसीडी चुनाव परिणाम से बीजेपी में उत्साह
पटना : दिल्ली की एमसीडी चुनाव में भाजपा को मिली अपार सफलता से पार्टी नेता गदगद हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार को लोगों ने खुल कर भाजपा का समर्थन किया. पार्टी को मिले प्रचंड बहुमत में बिहार के लोगों का बहुत बड़ा योगदान रहा.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने दो दिनों तक चुनाव कैंपेन किया, रोड शो किया लेकिन परिणाम सबके सामने हैं. लोगों ने उनकी शराबबंदी की मुहिम की हवा निकाल दी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जनता के निरंतर बढ़ते भरोसे का प्रतीक है. पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि दिल्ली नगर निगम के चुनाव में जदयू और राजद की मिट्टी पलीत हो गयी. नंदकिशोर यादव ने कहा कि एमसीडी चुनाव परिणाम से अरविंद केजरीवाल सरकार का सिंहासन हिल उठा है.
विघानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि इस चुनाव से नीतीश कुमार का बिहार के बाहर नेता के रूप में स्वीकार्यता पर भी सवाल है. वहीं दूसरी ओर, हिंदुस्तानी आवाम मोरचा (सेकुलर) के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री वृषिण पटेल और पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीएल वैशयंत्री ने कहा कि दिल्ली के एमसीडी चुनाव में आये प्रणाम से यह साबित होता है कि उत्तर प्रदेश के बाद दिल्ली सहित पूरे भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और बढ़ी है. उनके जन कल्याणकारी नीतियों का ही यह परिणाम है.
पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा, दिल्ली नगर निगम चुनाव परिणाम ने साबित कर दिया है कि विपक्षी दलों को राष्ट्रीय स्तर पर एकजुट होने का अब सही समय आ गया है. उन्होंने कहा कि एकजुट होकर हम लड़ते तो परिणाम इसके उलट होता. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि अब एकजुट होने का समय आ गया है. उन्होंने सुशील मोदी के कालेधन की जांच की मांग की.
दिल्ली ने जितना आशीर्वाद दिया, वह स्वीकार : नवल : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि दिल्ली एमसीडी चुनाव में दिल्ली के मतदाताओं ने अपने हिस्से का जितना आशीर्वाद जदयू को दिया वह सहर्ष स्वीकार है. पार्टी ने बिहार के बाहर अपने आधार को बढ़ाने की ईमानदार कोशिश की. चुनाव में हार व जीत एक सामान्य परिघटना है.
जदयू एक क्षेत्रीय पार्टी है, पर इसकी सबसे बड़ी पूंजी पार्टी के नेता नीतीश कुमार का साफ-सुथरा और विश्वसनीय व्यक्तित्व और सर्व समाज के उत्थान की नीतियां हैं.
जदयू अपने मजबूत नेतृत्व और नीतियों के आधार पर भविष्य में और मजबूती से जनता के आशीर्वाद के लिए कार्यरत रहेगी.
दिल्ली में मेहनत का लाभ मिला : श्याम रजक : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा कि दिल्ली एमसीडी चुनाव में पार्टी को मेहनत का लाभ मिला है. यह चुनाव जदयू संगठन की मजबूती और पार्टी के विस्तार के लिए था. पार्टी के कार्यकर्ता लगे रहे और पार्टी मजबूती से उभरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें