Advertisement
100% घरों का कचरा उठाव हो सुनिश्चित
बांकीपुर अंचल कार्यालय में हुआ वर्कशॉप पटना : हर वार्ड में सौ फीसदी घरों का कचरा उठाव सुनिश्चित करना है. अगर किसी भी वार्ड में पांच फीसदी से अधिक घर या व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में कचरे का उठाव नहीं होता, तो फिर एजेंसी पर कार्रवाई होगी. नगर निगम एजेंसी पर प्रति घटना के हिसाब से 200 […]
बांकीपुर अंचल कार्यालय में हुआ वर्कशॉप
पटना : हर वार्ड में सौ फीसदी घरों का कचरा उठाव सुनिश्चित करना है. अगर किसी भी वार्ड में पांच फीसदी से अधिक घर या व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में कचरे का उठाव नहीं होता, तो फिर एजेंसी पर कार्रवाई होगी. नगर निगम एजेंसी पर प्रति घटना के हिसाब से 200 रुपये से लेकर एक हजार तक का जुर्माना लगायेगा.
इसके अलावा मौर्यालोक स्थित नगर निगम मुख्यालय के कंट्रोल रूम में नूतन राजधानी से लेकर बांकीपुर व कंकड़बाग अंचल में काम करने वाली एजेंसी के एक-एक प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे, जो विभिन्न जगहों से आने वाले डोर-टू-डोर कचरा उठाव की शिकायत को नोट करेंगे और फिर अपनी एजेंसी के जिम्मेवार लोग को बता कर शिकायत दूर करने का निर्देश देंगे.
आम लोग निगम कंट्रोल रूम से लेकर एजेंसी के नंबर तक अपनी शिकायत कर सकते हैं. मंगलवार को बांकीपुर अंचल कार्यालय सभागार में डोर टू डोर कचरा उठाव से लेकर नाला उड़ाही को लेकर वर्कशॉप का आयोजन किया गया. अायोजन के दौरान नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने निर्देश दिया.
नगर आयुक्त ने बताया कि दस जून तक सभी जगहों से नाला उड़ाही पूरी कर लेनी है. अभी तक 50 फीसदी से अधिक काम पूरा कर लिया गया है. नगर आयुक्त बताया कि सभी अंचल कार्यालय को नाला उड़ाही के बाद 48 घंअे के भीतर शिल्ट उठाव कर लेगा है.
टास्क फोर्स की शुरू होगी कार्रवाई
बुधवार को कचरा फेंकने वालों पर नगर निगम का टास्क फोर्स कार्रवाई शुरू कर देगा. 45 लोगों की टीम ड्रेस में अभी अंचलों में निरीक्षण करेगी. कचरा फेंकने वालों पर जुर्माना लगाया जायेगा. मार्यालोक से नगर आयुक्त टीम को प्रशिक्षण देकर रवाना करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement