Advertisement
पाटलिपुत्र का मेकरा, कोसी का अथमलगोला में ठहराव
पटना : यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने ट्रेन संख्या 18697/18698 पूर्णिया कोर्ट-पटना-पूर्णिया कोर्ट कोसी एक्सप्रेस का अथमलगोला स्टेशन पर और ट्रेन संख्या 18621/18622 पटना-हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का मेकरा-मेमरखाबाद हाॅल्ट पर ठहराव सुनिश्चित की है. रविवार से ट्रेन संख्या 18697 पूर्णिया कोर्ट-पटना कोसी एक्सप्रेस अथमलगोला स्टेशन पर सुबह 8:58 बजे […]
पटना : यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने ट्रेन संख्या 18697/18698 पूर्णिया कोर्ट-पटना-पूर्णिया कोर्ट कोसी एक्सप्रेस का अथमलगोला स्टेशन पर और ट्रेन संख्या 18621/18622 पटना-हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का मेकरा-मेमरखाबाद हाॅल्ट पर ठहराव सुनिश्चित की है. रविवार से ट्रेन संख्या 18697 पूर्णिया कोर्ट-पटना कोसी एक्सप्रेस अथमलगोला स्टेशन पर सुबह 8:58 बजे पहुंचेगी और 9:00 बजे रवाना होगी. वहीं, ट्रेन संख्या 18698 पटना-पूर्णिया कोर्ट कोसी एक्सप्रेस अथमलगोला स्टेशन पर शाम 6:01 बजे पहुंचेगी और 6:03 बजे प्रस्थान करेगी. साथ ही ट्रेन संख्या 18622 हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस मेकरा-मेमरखाबाद हाॅल्ट पर सुबह 10:29 बजे पहुंचेगी और 10:30 बजे प्रस्थान करेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 18621 पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस मेकरा-मेमरखाबाद हाॅल्ट पर शाम 4:59 बजे पहुंचेगी और 5:00 बजे रवाना होगी.
चोपन रेलखंड पर 5:30 घंटे परिचालन बाधित
गढ़वा रोड व चोपन के बीच क्रासिंग संख्या-16/सी/इ पर कार्य किया जाना है, इसको लेकर मंगलवार को गढ़वा रोड और चोपन रेलखंड पर सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है. इससे साढ़े पांच घंटे ट्रेन का परिचालन बाधित रहेगा. मेगा ब्लॉक की वजह से ट्रेन संख्या 14372 बरेली-बरवाडीह लिंक एक्सप्रेस का आंशिक समापन चोपन में किया गया है. इसके साथ ही ट्रेन संख्या 53344 चोपन-गढ़वा रोड-गोमो सवारी गाड़ी चोपन से सुबह 6:15 बजे के स्थान पर तीन घंटे विलंब से खुलेगी.
डेमू रैक में मुजफ्फरपुर नरकटियागंज पैसेंजर
मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज व रक्सौल जानेवाली पैसेंजर ट्रेन का परिचालन 29 अप्रैल से डेमू रैक में किया जायेगा. डेमू रैक में परिचालन शुरू होने के बाद अप व डाउन दोनों पैसेंजर ट्रेनों के नंबर में बदलाव किया जायेगा, लेकिन समय सारणी में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.
29 अपैल से ट्रेन संख्या 55211 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर ट्रेन अब 75203 मुजफ्फरपुर-रक्सौल डेमू के रूप में और ट्रेन संख्या 55212 रक्सौल-मुजफ्फरपुर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन 75204 रक्सौल–मुजफ्फरपुर डेमू ट्रेन के रूप में होगा. इसके साथ ही ट्रेन संख्या 55219 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर
ट्रेन अब 75205 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज डेमू के रूप में और ट्रेन संख्या 55210 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर ट्रेन अब 75206 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर डेमू ट्रेन के रूप में चलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement