Advertisement
दृष्टिहीन छात्रों को रोशनी मिले, यह जरूरी : डीएम
पटना : डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने सोमवार की दोपहर कदमकुआं स्थित राजकीय दृष्टि बाधित विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दृष्टि बाधित बच्चों से मिल कर उनकी हौसला अफजाई की. निरीक्षण का मूल उद्देश्य दृष्टि बाधित बच्चों की चिकित्सीय जांच करा कर उनकी आंखों की रोशनी वापस लाने का प्रयास करना रहा. इस […]
पटना : डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने सोमवार की दोपहर कदमकुआं स्थित राजकीय दृष्टि बाधित विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दृष्टि बाधित बच्चों से मिल कर उनकी हौसला अफजाई की.
निरीक्षण का मूल उद्देश्य दृष्टि बाधित बच्चों की चिकित्सीय जांच करा कर उनकी आंखों की रोशनी वापस लाने का प्रयास करना रहा. इस दौरान राजेंद्र नगर अति विशिष्ट नेत्र चिकित्सालय के डाॅ भीमसरिया एवं डा ममता को भी विद्यालय बुलवाया गया एवं सभी दृष्टि बाधित छात्रों की नेत्र जांच करवायी गयी.
दोनों चिकित्सकों को निर्देश दिया गया कि सभी छात्रों की आंखों की गहनता से जांच करें और आंख की रोशनी वापस आने की जरा सी भी संभावना नजर आये, तो उसके लिए सभी अपेक्षित चिकित्सीय व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि ऐसे दृष्टि बाधित छात्रों की रोशनी वापस लाने के लिए जिला प्रशासन हर संभव मदद करेगी. सभी बच्चों से उनके लक्ष्य के संबंध में डीएम ने जानना चाहा. कई बच्चों ने बड़े होकर आइएएस बनने का अपना ख्वाब बताया, जबकि कुछ छात्रों ने शिक्षक बनने की इच्छा जतायी.
विद्यालय में शिक्षकों की है कमी
निरीक्षण में यह बात सामने आयी कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी है. डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को शीघ्र चार शिक्षिकाओं की प्रतिनियुक्ति विद्यालय में करने का निर्देश दिया है. कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग को विद्यालय बुलवा कर निर्देश दिया कि स्कूल की जिन दीवारों में मरम्मत जरूरी है उसकी मरम्मती शीघ्र कराएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement