Advertisement
कंकड़बाग में नूतन टावर के दो फ्लैटों में लगी आग
पटना : कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चांदमारी रोड मोड़ पर स्थित नूतन टावर में सोमवार की सुबह करीब सात बजे आग लग गयी. आग ने ब्लॉक बी के दो फ्लैटों 303 व 304 को अपने चपेट में ले लिया. दोनों फ्लैट टेक्नोकल्चर बिल्डिंग सेंटर की निदेशक सुषमा कुमारी के हैं. घटना के समय एक सहायिका […]
पटना : कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चांदमारी रोड मोड़ पर स्थित नूतन टावर में सोमवार की सुबह करीब सात बजे आग लग गयी. आग ने ब्लॉक बी के दो फ्लैटों 303 व 304 को अपने चपेट में ले लिया. दोनों फ्लैट टेक्नोकल्चर बिल्डिंग सेंटर की निदेशक सुषमा कुमारी के हैं. घटना के समय एक सहायिका के अलावा फ्लैट में कोई नहीं था. बिजली की शॉट सर्किट होने से फ्लैट में अचानक धुआं भरने लगा. सहायिका ने अपने मालिक व फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी. मौके पर 10 दमकल की गाड़ियों के साथ फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और सबसे पहले फ्लैट से सहायिका को निकाला. टीम ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
इन दोनों फ्लैटों में आग लगने से सारे सामान जल गये हैं. सहायिका ने बताया कि मैडम और सर दोनों शहर के बाहर हैं. वह सुबह धुएं के घुटन के कारण उठी थी और जब दरवाजे से बाहर निकली तो घर पूरी तरह धुएं से भरा पड़ा था. यह देख कर उसने शोर मचा कर लोगों को बुलाया. अगलगी में फर्नीचर, इलेक्ट्राॅनिक्स के सामान, परदे, चादर, अलमारी समेत साज-सज्जा के सारे सामान जल गये हैं. कितने की क्षति हुई है, इसका आकलन फिलहाल नहीं हो सका है. पुलिस का कहना है कि फ्लैट मालिक से बात हो गयी है. वे बाहर हैं, पटना पहुंच कर जानकारी देंगे कि क्या-क्या जला है.
बिजली की सप्लाइ प्वाइंट से तीसरी मंजिल पर फ्लैट में आग लगी थी. धीरे-धीरे आग चारों तरफ फैल गयी. आसपास के लोग भाग कर नीचे पहुंच गये. लेकिन, आग इतनी तेजी से फैली कि दोनों फ्लैटों को अपनी चपेट में ले ली. आग बुझाने के दौरान फायर ब्रिगेड को काफी परेशानी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement