Advertisement
लोकतंत्र की सुंदरता को धूमिल न होने दें :कासमी
फुलवारीशरीफ : मारत-ए-शरिया के नाजिम मौलाना अनिसुर्रहमान कासमी ने कहा कि कुछ सियासी पार्टियां देश के लोकतंत्र की सुंदरता को धूमिल करने में लगी हैं. धर्मनिरपेक्ष लोगों की जिम्मेवारी है कि लोकतंत्र की सुंदरता को धूमिल न होने दें. लोगों को एकजुट होकर इस षड्यंत्र को नाकाम करना होगा. सोमवार को इमारत-ए-शरिया के अलमहद भवन […]
फुलवारीशरीफ : मारत-ए-शरिया के नाजिम मौलाना अनिसुर्रहमान कासमी ने कहा कि कुछ सियासी पार्टियां देश के लोकतंत्र की सुंदरता को धूमिल करने में लगी हैं. धर्मनिरपेक्ष लोगों की जिम्मेवारी है कि लोकतंत्र की सुंदरता को धूमिल न होने दें. लोगों को एकजुट होकर इस षड्यंत्र को नाकाम करना होगा. सोमवार को इमारत-ए-शरिया के अलमहद भवन में शिक्षा पर परिचर्चा विषय पर नाजिम ने कहा कि संविधान ने सभी को अधिकार दिया है कि लोग अपने-अपने मजहब और अकीदा की बुनियाद पर जिंदगी गुजारें. मुसलमान भाई भी हजारों साल से भारत में अपने धर्म के अनुसार जिंदगी गुजार रहे हैं.
फिरकाप्रस्त ताकतें देश की एकता एवं अखंडता को तोड़ने में लगी हैं. उलेमा की जिम्मेवारी है कि हर हाल में समाज और मुल्क में एकता एवं अखंडता को बरकरार रखें और लोगों को इसके लिए जागरूक करें. मौलाना वासित नदवी ने कहा कि बच्चों को धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ अाधुनिक शिक्षा भी देना जरूरी है. मुसलमानों से कहा कि अल्लाह की हर बात मानों. उनके बताये हुए रास्ते पर चल कर समाज में समानता आ सकती है.
मुफ्ती सईदुर्रहमान ने कहा कि फतवा का जवाब देते समय सवालों काे अच्छी तरह से समझ लें कुरान और हदीस की रौशनी में फतवा दें. मौलाना रिजवान अहमद नदवी, मौलाना नुरुल हक रहमानी, मौलाना रफीक अहमद, मौलाना इशहाक ने भी अपने-अपने विचार रखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement