Advertisement
सास की जमीन कब्जाने को दो दामाद भिड़े
मसौढ़ी : धनरूआ थाना के रेडबिगहा गांव में विधवा सास की भूमि पर मकान बनाने को लेकर हुए विवाद में रविवार की रात दो साढ़ू व उनके समर्थकों के बीच जम कर फायरिंग हुई. हालांकि, इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. फिलहाल तनाव व्याप्त है. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और […]
मसौढ़ी : धनरूआ थाना के रेडबिगहा गांव में विधवा सास की भूमि पर मकान बनाने को लेकर हुए विवाद में रविवार की रात दो साढ़ू व उनके समर्थकों के बीच जम कर फायरिंग हुई. हालांकि, इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. फिलहाल तनाव व्याप्त है. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की तहकीकात में जुट गयी.
जानकारी के मुताबिक रेडबिगहा गांव के विनेश्वर यादव ने अपनी पहली पत्नी की मृत्यु के बाद चिंता देवी से दूसरी शादी की थी. उसे पहली पत्नी से केवल दो पुत्रियां क्रमश: लालती देवी व मालती देवी हैं और चिंता देवी से उसे कोई संतान नहीं. उसने अपनी दोनों पुत्रियों लालती देवी व मालती देवी की शादी जहानाबाद के काको पाली थाना के बारा गांव में एक ही घर में दो सहोदरों क्रमश: रामस्वारथ प्रसाद उर्फ सिपाही जी व हाकिम यादव के साथ कर दी. बीते करीब दस वर्ष पूर्व विनेश्वर यादव की मृत्यु हो गयी. अपनी मृत्यु से पूर्व विनेश्वर यादव द्वारा लिखी गयी वसीयत में यह कहा गया है कि उसकी पूरी संपत्ति की हकदार उसकी दूसरी पत्नी चिंता देवी होगी.
बताया जाता है कि विनेश्वर यादव की बड़ी पुत्री लालती देवी व दामाद रामस्वारथ प्रसाद का एक पुत्र अपनी सौतेली नानी के साथ ही रेडबिगहा में रहता है.
इधर, विनेश्वर यादव के छोटे दामाद हाकिम यादव को इस बात की आशंका थी कि देखभाल करने के कारण उसकी सौतेली सास चिंता देवी उसके बड़े साढ़ू रामस्वारथ प्रसाद को ही कहीं उसके ससुर की पूरी जायदाद न लिख दे. इस कारणवश हाकिम यादव ने बीते शनिवार को अपने ससुर के घर के पास ही स्थित ससुर की 3-4 कट्ठे की भूमि पर मकान बनाना शुरू किया था, लेकिन चिंता देवी द्वारा थाने में की गयी शिकायत के बाद शनिवार को ही धनरूआ की सीओ और पुलिस ने वहां पहुंच कर निर्माण कार्य पर रोक लगा दी थी. इधर, रोक के बावजूद रविवार को फिर हाकिम यादव ने वहां निर्माण कार्य शुरू कर दिया.
इसका विरोध रामस्वारथ के पुत्र व उनके समर्थकों ने किया और निर्माण कार्य को रविवार की देर शाम ध्वस्त कर दिया. इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और उनके बीच फायरिंग होने लगी. इस दौरान करीब 20-25 राउंड गोलियां चलीं, जिससे आसपास का इलाका थर्रा गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement