18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परसा में टैंकलॉरी ने बैंक अफसर को कुचला, मौत

दुर्घटना. बाइक से बैंक जाने के दौरान हादसा डुमरी पंजाब नेशनल बैंक में सहायक प्रबंधक थे कृष्ण कुमार सिंह पटना में खास महल रोड नंबर दो में रहते थे फुलवारीशरीफ : परसा बाजार के महुली पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार को पटना-पुनपुन रोड में तेज रफ्तार टैंकलॉरी ने बाइक से बैंक जा रहे पुनपुन के […]

दुर्घटना. बाइक से बैंक जाने के दौरान हादसा
डुमरी पंजाब नेशनल बैंक में सहायक प्रबंधक थे कृष्ण कुमार सिंह
पटना में खास महल रोड नंबर दो में रहते थे
फुलवारीशरीफ : परसा बाजार के महुली पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार को पटना-पुनपुन रोड में तेज रफ्तार टैंकलॉरी ने बाइक से बैंक जा रहे पुनपुन के डुमरी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सहायक प्रबंधक कृष्ण कुमार सिंह (51 वर्ष) को कुचल दिया.
आमने-सामने बाइक और टैंकलॉरी की टक्कर में बैक अधिकारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इस हादसे की खबर जैसे ही परिजनों को मिली, तो घर में कोहराम मच गया. दुर्घटना को अंजाम देने के बाद टैंकलॉरी को छोड़ कर चालक फरार होने में कामयाब रहा. सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची परसा बाजार थाने की पुलिस ने बैंक अधिकारी के शव को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया, जबकि टैंकलॉरी को जब्त कर लिया.
छपरा के थे मूल निवासी : जानकारी के मुताबिक छपरा के बरवा बुजुर्ग गांव के मूल निवासी कृष्ण कुमार सिंह पटना में पुनपुन के डुमरी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सहायक प्रबंधक के पद पर तैनात थे. पटना में खास महल के रोड नंबर दो में सपरिवार रह रहे थे. रोजाना की तरह सुबह बैंक अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह बाइक से पंजाब नेशनल बैंक की डुमरी शाखा (पुनपुन) जाने के लिए घर से निकले. अभी वे परसा बाजार के महुली पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंचे थे, तभी सामने से आ रही टैंकलॉरी ने कुचल दिया.
मौत के बाद जमा हो गयी भारी भीड़ : सुबह करीब नौ बजे दुर्घटना में बैंक अधिकारी की मौत के बाद वहां आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी .मृतक की शिनाख्त पुनपुन के डुमरी पीएनबी के सहायक प्रबंधक कृष्ण कुमार सिंह के रूप में होते ही परिजनों में चीत्कार मच गया. परिजनों के साथ ही डुमरी पीएनबी की शाखा के अधिकारी-कर्मचारी भी मौके पर दौड़ पड़े. इधर, परसा बाजार थाने के दरोगा रमाशंकर मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच ले गये.
मृतक बैंक अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह की पत्नी मधुबाला का रो-रोकर हाल बेहाल था. उन्हें आसपास की महिलाएं और रिश्तेदार संभालने में जुटे थे. मृतक के दो बेटे हैं, जिनमें एक बेंगलुरु और दूसरा कोलकाता में रहता है. परसा बाजार के थानेदार नंदजी प्रसाद ने बताया कि टैंकलॉरी के चालक की तलाश की रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें