18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिजिटल इकोनोमी 2024 तक होगी ‍600 लाख करोड़ की

उद्घाटन. बिहार का पहला बीपीओ पटना में खुला राज्य में छह और बीपीओ खुलेंगे : रविशंकर पटना : केंद्रीय आइटी और विधि व न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि अगले सात साल में देश की डिजिटल इकोनोमी 600 लाख करोड़ की हो जायेगी. देश डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रहा है और इसका दूरगामी […]

उद्घाटन. बिहार का पहला बीपीओ पटना में खुला
राज्य में छह और बीपीओ खुलेंगे : रविशंकर
पटना : केंद्रीय आइटी और विधि व न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि अगले सात साल में देश की डिजिटल इकोनोमी 600 लाख करोड़ की हो जायेगी. देश डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रहा है और इसका दूरगामी प्रभाव पड़ेगा. बुधवार को पटना के साॅफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क में राज्य के पहले बीपीओ का उद्घाटन करते हुए प्रसाद ने कहा कि यह बिहार के युवाओं को न सिर्फ रोजगार दिलायेगा, बल्कि उनका भविष्य भी बनायेगा. बिहार में 4600 लोगों को इससे रोजगार मिलेगा. इस मौके पर विधायक नितिन नवीन और संजीव चौरसिया भी मौजूद थे.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब तक बीपीओ दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में ही होते थे, लेकिन अब मोदी सरकार इसे छोटे शहरों व कस्बों में लेकर जा रही है. इससे युवाओं को उनके घर के आसपास ही रोजगार मिलेगा. देश में इसके लिए 48 हजार सीट की पहचान की गयी. बिहार को 4600 सीट मिली है. इसमें एक लाख का अनुदान मिलता है. बिहार में जल्द ही छह और बीपीओ खुलेंगे. डिजिटलाइजेशन समय की मांग है. यह देश को मजबूत और ईमानदार बनायेगा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार में और साॅफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क खोलना चाहती है. लेकिन, इसके लिए बिहार सरकार जमीन नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि विकास पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. देश से 7 लाख करोड़ का साॅफ्टवेयर प्रोडक्ट निर्यात हुआ था, जिसमें 10 करोड़ पटना से भी था. स्टार्टअप से देश और बिहार आगे बढ़ेगा.
अभी देश में 108 करोड़ मोबाइल और 50 करोड़ इंटरनेट है. अमेरिका के बाद सबसे अधिक लोग फेसबुक पर भारत में हैं. भारत दुनिया का इलेक्ट्राॅनिक्स हब बने इस दिशा में काम हो रहा है. पिछले दो साल में भारत में 72 मोबाइल बनानेवाली कंपनियां आयीं और 12 करोड़ मोबाइल फोन बना. उन्होंने कहा कि देश में आधार कार्ड से सबसे अधिक लाभ गरीबों को हुआ है. देश के 70 करोड़ बैंक एकाउंट में 45 करोड़ खाते आधार से जुड़ गये हैं. विधायक नितिन नवीन ने कहा कि बीपीओ खुलने से युवाओं को लाभ होगा. संजीव चौरसिया ने कहा कि डिजिटल मूवमेंट को आगे बढ़ाना होगा. बीपीओ युवाओं को आगे बढ़ायेगा.
गया, दरभंगा व छपरा में खुलेगा कैरियर सेंटर
पटना : सूबे के युवाओं के कैरियर काउंसेलिंग के लिए श्रम संसाधन विभाग 2017-18 में दरभंगा, गया और छपरा में मॉडल कैरियर सेंटर खोलेगा. विभाग ने इसके लिए रोजगार महानिदेशालय को प्रस्ताव भेजा है. अभी राज्य के पटना, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में कैरियर काउंसेलिंग सेंटर है. केंद्र की कौशल विकास योजना के तहत यह सेंटर खुल रहा है. पिछले साल देश में 100 कैरियर काउंसेलिंग सेंटर खुलना था, जिसमें तीन बिहार में है.
एक मॉडल कैरियर सेंटर पर 50 लाख से अधिक के खर्च आते हैं.तीनों सेंटर वहां के अवर प्रादेशिक नियोजनालय में खुलेगा. जानकारी के अनुसार सेंटर में आनेवाले युवाओं को छह तरह की सुविधाएं मिलेंगी. युवाओं को कैसे रोजगार मिले, उनकी बेरोजगारी कैसे दूर हो इस बारे में विशेषज्ञ जानकारी देंगे. इसके अलावा सेंटर में युवाओं को सर्विस और ट्रेनिंग प्रोवाइडर की जानकारी मिलेगी. उद्यमिता और स्वरोजगार के बारे में भी बताया जायेगा. कैरियर सेंटर में एक ही छत के नीचे सभी तरह की जानकारी उपलब्ध होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें