पटना/फुलवारीशरीफ: महावीर कैंसर संस्थान के कीमोथेरेपी विभाग की अध्यक्ष डॉ मनीषा सिंह को रविवार को डॉ अर्पिता राय अवार्ड से सम्मानित किया गया. नयी दिल्ली की संस्था विजन पैराडाइज व प्रभात खबर द्वारा हर साल यह अवार्ड ग्रामीण क्षेत्र में कैंसर रोग पर उत्कृष्ट योगदान के लिए बिहार-झारखंड के चिकित्सकों को दिया जाता है. डॉ सिंह को सम्मानित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि महावीर कैंसर संस्थान कैंसर रोगियों के लिए आशा की किरण है. उन्होंने कहा कि गांवों तक कैंसर के इलाज की व्यवस्था होनी चाहिए.
इसके लिए जिला व अनुमंडल स्तर के सभी अस्पतालों के चिकित्सकों को कैंसर के इलाज के लिए प्रशिक्षण देने की जरूरत है. इसके लिए महावीर कैंसर संस्थान के विशेषज्ञ चिकित्सकों की मदद से 10-15 दिनों का वर्कशॉप चलाया जायेगा. श्री चौबे ने कहा कि बक्सर से भागलपुर तक गंगा के तटीय क्षेत्र के लोग गोल ब्लॉडर में कैंसर से ग्रसित हो रहे हैं. कारण, इन क्षेत्रों में आर्सेनिकयुक्त पानी है. सरकार ने इन क्षेत्रों में पेयजल के लिए 10 हजार करोड़ की योजनाएं बनायी हैं. बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि संस्थान की स्थापना ही गरीबों के इलाज के लिए की गयी है. यहां कम खर्च में गरीबों का इलाज होता है.
महावीर मंदिर से असमर्थ कैंसर रोगियों को इलाज के लिए तत्काल दस हजार रुपये की सहायता दी जाती है. इंगलैंड के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ पीटर रीड ने कहा कि यह संस्थान जिस प्रकार गरीब मरीजों की सेवा कर रहा है, वह सराहनीय है. डॉ अर्पिता राय की मां व विजन पैराडाइज की निदेशिका डॉ सुनीता राय ने कहा कि उनकी बेटी इंगलैंड में बेहतर काम कर रही थी, लेकिन कैंसर की चपेट में आने से उसका निधन हो गया. बेटी के इलाज के दौरान कैंसर मरीजों के दर्द को करीब से देखा. इसके बाद ही सोचा कि ऐसे चिकित्सकों को सम्मानित करेंगे, जो ग्रामीण क्षेत्र के कैंसर मरीजों के लिए काम कर रहे हों.
संस्थान के निदेशक पद्मश्री डॉ जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कैंसर से मरनेवालों की संख्या बढ़ती जा रही है. मरीज तीसरे या चौथे स्टेज में आते हैं. अगर पहले स्टेज में आ जायें, तो कैंसर क्षेत्र का समुचित इलाज हो सकता है. धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के सचिव प्रो एलएन राम व संचालन संस्थान के जनसंपर्क पदाधिकारी मगनदेव नारायण सिंह ने किया. मौके पर डॉ विनिता त्रिवेदी व डॉ अमूल्य कुमार सिंह कई चिकित्सक मौजूद थे.