Advertisement
संजीत हत्याकांड में अनंत सिंह की हुई पेशी
पटना. पटना के एडीजे चार की अदालत में मंगलवार को विधायक अनंत सिंह की पेश हुई. यह पेशी बेऊर थाना कांड (संख्या 53/2009) के संजीत सिंह हत्याकांड से संबंधित है. हत्या का मामला अनंत सिंह समेत सात अभियुक्तों के खिलाफ दर्ज कराया गया था. उक्त मामला अभियोजन साक्ष्य पर लंबित है. मंगलवार को इस मामले […]
पटना. पटना के एडीजे चार की अदालत में मंगलवार को विधायक अनंत सिंह की पेश हुई. यह पेशी बेऊर थाना कांड (संख्या 53/2009) के संजीत सिंह हत्याकांड से संबंधित है. हत्या का मामला अनंत सिंह समेत सात अभियुक्तों के खिलाफ दर्ज कराया गया था.
उक्त मामला अभियोजन साक्ष्य पर लंबित है. मंगलवार को इस मामले में किसी कारणवश गवाही नहीं हो सकी. मामले की सुनवाई बुधवार को भी जारी रहेगी. उक्त मामले के सूचक बाढ़ नदवां के राजू कुमार हैं, जो हत्या का कारण पुरानी रंजिश बता रहे हैं. मामले में विधायक अनंत सिंह को जमानत मिली हुई है. साथ ही अधिकांश मामलों में उनकी जमानत हो चुकी है. गौरतलब हो कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उनके खिलाफ लगा सीसीए एक्ट हट जाने के बाद शीघ्र ही जेल से बाहर निकलने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement