Advertisement
होटल में गिरने से स्वतंत्रता सेनानी की जांघ की हड्डी टूटी
पटना : पटना आये स्वतंत्रता सेनानी को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से अलग से मेडिकल टीम लगायी गयी है. रविवार को कुल 19 मेडिकल टीम में शामिल डॉक्टरों ने अलग-अलग होटलों में जाकर सेनानियों के स्वास्थ्य की जांच की. वहीं टीम में शामिल एक डॉक्टर ने […]
पटना : पटना आये स्वतंत्रता सेनानी को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से अलग से मेडिकल टीम लगायी गयी है. रविवार को कुल 19 मेडिकल टीम में शामिल डॉक्टरों ने अलग-अलग होटलों में जाकर सेनानियों के स्वास्थ्य की जांच की. वहीं टीम में शामिल एक डॉक्टर ने बताया कि तमिलनाडु के 87 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी वीआर नार्गाजुन की जांघ की हड्डी होटल में टूट गयी है. रूम में जाते समय वह होटल में ही गिर गये इससे उनकी हड्डी टूट गयी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से उनका बेहतर इलाज किया जा रहा है.
वहीं, 88 स्वतंत्रता सेनानियों को खांसी, सर्दी, जुकाम आदि की दवा दी गयी. जांच के दौरान 33 मधुमेह और ब्लडप्रेशर के मिले जिनका उपचार किया गया और दवा दी गयी. इधर, बिहार स्टेट गांधी स्मारक निधि की ओर से स्वतंत्रता सेनानी नरसिंह बैठा के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता निधि के सदस्य मोख्तारूल हक ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement