फुलवारीशरीफ : चार महीने पहले ब्याही गयी बेबी खातून को दहेज के लिए ससुराल में पति मो चांद ने केरोसिन छिड़क कर जलाने का प्रयास किया, तो वह भाग कर थाने पहुंची और जान बचाने की गुहार लगायी. इसी इलाके में रह रहे बेबी के बहनोई मो अमजद जब उसके ससुराल पहुंचे, तो उसकी भी पिटाई कर दी गयी. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित पति को थाने बुलाया और हाजत में बंद कर दिया. पति मो चांद के पकड़े जाने पर भड़के पति के घर एक अन्य परिजन बेबी खातून को रास्ते में ही पीटने लगा.
पिटाई के दौरान ही दी धमकी कि आओ घर पर अब तुम्हें बताते हैं पति को पकड़वाने का अंजाम. इसके बाद पत्नी जब थाने में दोबारा गयी मारपीट की शिकायत करने, तो पुलिस ने यह कहते हुए भगा दिया कि पति को पकड़ ही लिया अब सबको पकड़ ही लें. जाओ यहां से मारपीट करता है, तो हम क्या करें. बात यहीं नहीं थमी. थाना में चले हाइ वोल्टेज ड्रामे के बाद यू टर्न लेते हुए पत्नी ने पुलिस से पति को एक मौका देने की गुजारिश करने लगी. इसके बाद पुलिस ने पति चांद को हिदायत देकर छोड़ दिया.
चार माह पहले 19 जनवरी को बिहारशरीफ के बैगनाबाद निवासी स्व बरफाती मियां की बेटी बेबी खातून का निकाह फुलवारीशरीफ के ईसापुर नहरपुरा निवासी मरहुम जमाल मियां के बेटे मो चांद के साथ हुई थी. शादी के थोड़े ही दिनों बाद दहेज में दो लाख रुपये और अन्य सामान की डिमांड कर पति समेत ससुरालवाले नवविवाहिता को प्रताड़ित करने लगे. इसके बाद पंचायती हुई फिर भी बात नहीं बनी और डिमांड के साथ प्रताड़ना का दौर जारी रहा. शनिवार की देर रात थाने में दौड़ती-भागी पहुंची बेबी ने आरोप लगाया कि पति ने उसे केरोसिन छिड़क कर जान मारने का प्रयास किया.
इस मामले में ट्रेनी आइपीएस फुलवारीशरीफ के थानेदार योगेंद्र कुमार ने बताया कि पत्नी की शिकायत पर पति को थाने बुलाया गया, तो वह आसानी से चला आया. इसके बाद पुलिस उसे जेल भेजने की कार्रवाई कर ही रही थी कि पत्नी ने पति को एक मौका देने की फरियाद कर दी. उन्होंने बताया की पुलिस ने पति और पत्नी को फटकार लगाते हुए हिदायत दी और जाने दिया.