पटना
भगवान कृष्ण का जन्मस्थल कहां है?
1. पूर्णिया 2. मुंगेर 3. दरभंगा.
सीवी रामण का जन्म कहां
हुआ था ?
1. हाजीपुर 2. सुपौल 3. समस्तीपुर
पगड़ी रखना मुहावरे का अर्थ बताएं?
1. पापा ने किचेन में जाकर मम्मी के सामने अपनी पगड़ी रख दी,
2. राजस्थान में लोग पगड़ी रखते हैं 3. पगड़ी का रंग लाल होता है.
चौंकिए नहीं, इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के ज्ञान पर भरोसा करें तो सवाल कुछ इसी तरीके से तैयार करना होगा. मैथिली विषय में पूछे गये कृष्ण के जन्म स्थान संबंधी सवाल का जवाब परीक्षार्थियों ने पूर्णिया, मुंगेर, दरभंगा आदि बताया है. इसी तरह, भौतिकी विषय में पूछे गये सीवी रामण के जन्म स्थान संबंधी सवाल का अनेक परीक्षार्थियों ने हास्यास्पद जवाब दिया है. किसी ने उनका जन्मस्थान हाजीपुर, तो किसी ने सुपौल और समस्तीपुर बताया है. मुहावरे का जवाब सुन कर तो हंसी रोके न रुकेगी. इन प्रश्नों के जवाब पढ़ कर परीक्षक भी हैरान हैं.
आसान सवाल, फिर भी नहीं दे पाये जवाब : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नकल पर लगाम लगाते हुए इस बार प्रश्न पत्र काफी आसान बनाया था. लेकिन, बड़ी संख्या में छात्र इन आसान प्रश्नों का भी जवाब नहीं दे पाये. उनका जवाब पढ़ाई के स्तर पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है.
चोरी हुआ तो पास, वरना फेल : मैट्रिक या इंटर की परीक्षा में अगर नकल या कदाचार हुआ तो परीक्षार्थी पास कर जाते है. लेकिन अगर थोड़ा भी कड़ाई हुआ तो फेल करने वालों की संख्या बढ़ जाती है. 2016 के बाद 2017 में भी रिजल्ट का दृश्य कुछ ऐसा ही होगा. उत्तर पुस्तिकाओं में छात्रों ने पूरी काॅपी तो भर दी है, लेकिन जब परीक्षक उत्तर खोजते, तो उन्हें प्रश्न का सही उत्तर नहीं मिलता है.
अंगरेजी के प्रश्न का जवाब हिंदी में : अंगरेजी के प्रश्नों का उत्तर अंगरेजी में ही दिया जाता है. लेकिन इंटर साइंस, अार्ट्स और काॅमर्स के बहुत से परीक्षार्थियों ने अंगरेजी विषय का जवाब हिंदी में लिख दिया. बीएन कॉलेजिएट उच्च विद्यालय में अंगरेजी की उत्तर पुस्तिका जांच रहे शिक्षक शिवाजी शर्मा ने बताया कि काफी संख्या में अंगरेजी की काॅपियों में उत्तर हिंदी में लिखा मिला. शिक्षक गोपाल शर्मा ने बताया कि ट्रांसलेशन पूछा गया- वह घर जा रहा है. इसका उत्तर छात्रों ने देवनागरी को रोमन में लिख कर दिया है.
ऐसे-ऐसे जवाब भी मिले
सर्वनाम किसे कहते है और इसके कितने भेद हैं? (50 अंक के मैथिली विषय में पूछा गया)
नीतीश कुमार संज्ञा है और लालू प्रसाद सर्वनाम हैं.
निर्जलीकरण क्या है? (बायोलॉजी विषय में पूछा गया)
माताएं जो निर्जला व्रत रखती हैं. अन्न और जल का परित्याग कर, जो व्रत रखा जाता है, उसे ही निर्जलीकरण कहते हैं.
एमिनो एसिड किसे कहते हैं? (केमेस्ट्री विषय में पूछा गया.)
नीबू के रस को एमिनो एसिड कहते हैं.
À लिंग संरचना को समझाएं. (भूगोल विषय में पूछा गया)
फिल्म के माध्यम से जब सेक्स के बारे में बताया जाता है, उसे ही लिंग संरचना कहते है. यह कई प्रकार का होता है… (इस अंतिम प्रश्न का जवाब 35 शब्दों में देना था. लेकिन परीक्षार्थियों ने दो-दो पेज लिख डाला है. इस प्रश्न के उत्तर में ऐसी अश्लील बातें लिखी गयी हैं कि परीक्षक खुद शर्म से परेशान हैं.)
स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है जिम्मेवार
स्कूल की हम पूरी मॉनीटरिंग करते हैं. कुछ स्कूल को छोड़ दें तो अधिकतर स्कूल में शिक्षकों की भारी कमी है. जब स्कूल में पढ़ाई होगी तभी तो शिक्षा का स्तर बढ़ेगा. कई-कई सालों से विषय वार शिक्षकों की कमी है, इसका असर मैट्रिक और इंटर की परीक्षा और फिर रिजल्ट पर दिखता है.
मेदो दास, डीइओ, जिला शिक्षा कार्यालय
स्कूल में क्लास नहीं हुआ. टीचर्स नहीं है. नकल नहीं करने दिया जायेगा, इसको ध्यान में रख कर प्रश्नों का काफी आसान रखा गया था. हर विषय में प्रश्नों का स्तर आसान था. यह कोशिश की गयी थी कि ऐसा प्रश्न दिया जायें जिससे छात्रों को नकल करने की आवश्यकता ही नहीं हो.
आनंद किशोर, अध्यक्ष,
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति