18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज प्रताप यादव ने तथ्यों को छुपाया : सुशील मोदी

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लालू प्रसाद परिवार पर संपत्ति का खुलासा नहीं करने का एक और आरोप लगाया है. उन्होंने लालू प्रसाद के बड़े बेटे व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप पर औरंगाबाद की 45़ 24 डिसमिल जमीन का ब्योरा चुनाव आयोग व बिहार सरकार से छिपाने का आरोप लगाया है. इसके […]

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लालू प्रसाद परिवार पर संपत्ति का खुलासा नहीं करने का एक और आरोप लगाया है. उन्होंने लालू प्रसाद के बड़े बेटे व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप पर औरंगाबाद की 45़ 24 डिसमिल जमीन का ब्योरा चुनाव आयोग व बिहार सरकार से छिपाने का आरोप लगाया है.
इसके खिलाफ वे चुनाव आयोग को बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान तेज प्रताप द्वारा भरे गये शपथपत्र के साथ कानूनी कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपेगे. भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में मोदी ने कहा कि बिहार के अंदर जमीन खरीद-फरोख्त का मामला हुआ है. बिहार सरकार कारर्वाई करने के लिए सक्षम है.
अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर है कि वह जांच कराते हैं या नहीं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मंत्री तेज प्रताप को बरखास्त करने की हिम्मत दिखानी चाहिए. बिहार स्पेशल एक्ट में संपत्ति जब्त करने का कानून है. मोदी ने आरोप लगाया कि लोगों को नौकरी देने व मंत्री बनाने के एवज में जमीन लिखवाने का पुराना धंधा लालू प्रसाद का रहा है.
तेज प्रताप के नाम से 2010 में औरंगाबाद में सात लोगों से 53 लाख 34 हजार रुपये की 45़ 24 डिसमिल जमीन खरीदी गयी. बीस वर्ष की आयु में तेज प्रताप जमीन खरीदने के लिए रुपये कहां से लाये. उस जमीन की लगभग 15 करोड़ कीमत है. जमीन पर आलिशान तीन मंजिला भवन है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में होनेवाली राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में वह इस मुद्दे को उठायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें