Advertisement
कंकड़बाग से 55 कार्टन विदेशी शराब बरामद
पटना : कंकड़बाग इलाके के चांदमारी रोड में 55 कार्टन विदेशी शराब को बरामद किया गया है. साथ ही एक पिकअप वैन भी जब्त किया गया है. बताया जाता है कि पिकअप वैन पर शराब लदी थी और चांदमारी रोड में दुर्गा मंदिर के पास लावारिस हालत में पड़ी थी. इसके बाद गश्ती टीम ने […]
पटना : कंकड़बाग इलाके के चांदमारी रोड में 55 कार्टन विदेशी शराब को बरामद किया गया है. साथ ही एक पिकअप वैन भी जब्त किया गया है. बताया जाता है कि पिकअप वैन पर शराब लदी थी और चांदमारी रोड में दुर्गा मंदिर के पास लावारिस हालत में पड़ी थी. इसके बाद गश्ती टीम ने उसे चेक किया, तो शराब पकड़ा गया. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
नशे की हालत में पकड़ा गया कॉलेज छात्र : कोतवाली पुलिस ने जीपीओ गोलंबर, स्टेशन गोलंबर आदि इलाकों से नशे की हालत में बीएन कॉलेज के छात्र समेत तीन अन्य को गिरफ्तार किया है. बीएन कॉलेज के छात्र विकास को जीपीओ गोलंबर पर पकड़ा गया. इसी प्रकार समस्तीपुर का वीरेश मुखिया व अनंत कुमार को भी स्टेशन गोलंबर इलाके से गिरफ्तार किया गया.
शराब पीकर हंगामा करता ठेलाचालक गिरफ्तार : पीरबहोर पुलिस ने कुल्हड़िया कॉम्प्लेक्स के समीप शराब पीकर हंगामा कर रहे ठेला चालक राजू को पकड़ लिया. उसकी मेडिकल जांच करायी गयी और फिर जेल भेजदिया गया.
जलजमाव बड़ी समस्या, पेयजल का अभाव
वार्ड 29 शहर के पुराने इलाकों का मोहल्ला है. चिरैयाटांड़, चांदमारी रोड, पोस्टल पार्क, रामनगर, करबिगहिया से लेकर कई क्षेत्र इस वार्ड में आते हैं. सभी इलाकों में कमोबेश एक ही तरह की समस्या है.
अधूरे नाला निर्माण व सफाई से लेकर निचले इलाकों में हर बार जलजमाव होता है. साथ ही 30 वर्षों से भी अधिक पुरानी जर्जर पाइप लाइन और कई जगहों पर लीकेज के कारण लगभग सभी क्षेत्रों में पीने के पानी का अभाव है. वहीं, दूसरी तरफ पुल निर्माण के कारण पाइप टूटने से कई क्षेत्रों में पानी आना भी बंद हो गया है. सफाई भी एक बड़ी समस्या है. एक रिपोर्ट.
क्षेत्र में जलजमाव का कारण अर्द्धनिर्मित नाला है. चांदमारी रोड में अधूरा पड़े नाले और कंकड़बाग संप हाउस का निर्माण पूरा नहीं होने के कारण रामनगर मुख्य सड़क पर इस समय गरमी के मौसम में भी जलजमाव है. इस कारण लोगों को परेशानी हो रही है. इसके अलावे स्थानीय विरोध के कारण पृथ्वीपुर नाले का काम पूरा नहीं हा सका है. इस कारण बरसात के दिनों में चिरैयाटांड़ और चांदमारी रोड में जलजमाव की समस्या होती है.
साथ ही पोस्टल पार्क, मीठापुर बस स्टैंड व मुख्य सड़क पर पानी लगा रहता है, जो बारिश के दिनों में एक सप्ताह से अधिक दिनों तक रहता है. इसके अलावा सर्विस नालों की उड़ाही भी नहीं की जाती. स्थानीय नागरिक बताते हैं कि चिरैयाटांड़ के रोड नंबर दो व तीन के सर्विस नालों की उड़ाही लगभग 20 वर्षों से नहीं की गयी है. इसके चलते नाले पर अतिक्रमण हो गया है.
दोनों गलियों को मिला कर पांच सौ से अधिक जनसंख्या वाले क्षेत्र में लोगों को परेशानी का सामना बरसात के दिनों में होता है. होल्डिंग के लिए भी कैंप लगा कर पीटीअार फाइल नहीं कराया जा रहा है. सफाई निरीक्षक भी वार्ड में सफाई की जानकारी लेने नहीं पहुंचते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement