बक्सर : राजपुर थाना के लक्ष्मण डेरा गांव में गुरुवार की देर रात हुए ट्रिपल मर्डर में नया मोड़ आ गया है. घटना को पूर्व के रंजिश में अंजाम दिया गया था. तीन लोगों की हत्या में हाल ही में जेल से छूटे चंदन राजभर का नाम सामने आया है. चंदन राजभर कुख्यात सुरेश राजभर का भाई है. जो किसी संगीन मामले में जेल में बंद था. पुलिस विभाग के सूत्रों ने बताया कि वह विगत 10 दिन पूर्व ही जमानत पर जेल से बाहर आया था. उसके भाई व कुख्यात डकैत सुरेश राजभर को पुलिस ने जून 2010 में मुठभेड़ में मार गिराया था. उसके साथ 25 घंटे तक मुठभेड़ चली थी. सुरेश के साथ उसके 6 साथी भी एनकाउंटर में मारे गये थे.
पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था सुरेश
बताया जाता है कि सुरेश 25 जून की रात को सुरेश राजभर किसी मामले की पंचायती करने लक्ष्मण डेरा गांव में गया हुआ था. इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर सुरेश को उसके साथियों के साथ मार गिराया था. इस मामले में लक्ष्मण डेरा के संतोष राजभर व अन्य पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगा था.
मारी है दर्जन भर गोलियां
हमलावरों ने जिस तरह से हत्या को अंजाम दिया है. वह वीभत्स हत्या की श्रेणी में आता है. सभी मृतकों को करीब दर्जन भर गोलियां मारी गयी है. उससे, मृतकों का चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया है. देर रात घटनास्थल पर तीन थानों की पुलिस लेकर पहुंचे एसपी ने किसी तरह शवों को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पहुंचवाया. अस्पताल में भीड़ उमड़ पड़ी. सभी अलग अलग कयास लगा रहे हैं. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने अब तक इस मामले में चुप्पी साध रखी है. एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि घटना के कारणों को लेकर कई बिंदुओं परजांच की जा रही है.
VIDEO : अपराधियों की गोलियों से थर्राया बक्सर का लक्ष्मण डेरा गांव, तीन की हत्या, दहशत में ग्रामीण