21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमनी के धूपा में मार देगा हो

पटना : इ का हो? ई चुनाव आयोग हमनी के धूपा में और मार देगा का? हमनी से का दुश्मनी था कि पटना में जून में चुनाव के ठेल दिया? दो प्रत्याशी कुछ इसी तरह आपस में बातचीत कर रहे थे. दूसरे ने और मारक जवाब दिया अरे तोरा धूपे सूझ रहा है मरदे? ई […]

पटना : इ का हो? ई चुनाव आयोग हमनी के धूपा में और मार देगा का? हमनी से का दुश्मनी था कि पटना में जून में चुनाव के ठेल दिया? दो प्रत्याशी कुछ इसी तरह आपस में बातचीत कर रहे थे. दूसरे ने और मारक जवाब दिया अरे तोरा धूपे सूझ रहा है मरदे? ई सोचो कि केतना खरचा और बढ़ेगा? अयसहीं तो मैनेज करे में रोज कोई ना कोई परेशानी आ रहा है और अब जून तक ई सब मशक्कत करना पड़ेगा.
यह हाल पटना के प्रत्याशियों के बीच गुरुवार को आम बातचीत का हॉट टॉपिक रहा. सब लोग एक दूसरे से बातचीत में अपना दुखड़ा रो रहे थे. बिहार निर्वाचन आयोग ने पटना के चुनाव की तारीखें क्या तय की, प्रत्याशियों को खबर पढ़ने के बाद गुरुवार की सुबह से ही चक्कर आने लगे. इसका कारण गरमी के इस मौसम में चुनाव की तारीखें और आगे खिसक जाना है. जहां प्रदेश के ज्यादातर निकायों में चुनाव 21 मई को चुनाव हो जायेंगे वहीं पटना में चुनाव के लिए 14 दिनों का इंतजार करना पड़ेगा. इतने ही दिनों का इंतजार रिजल्ट आने तक भी करना होगा. चुनाव चार जून को होंगे और मतगणना छह जून को होंगे.
कुछ प्रत्याशियों से जब प्रभात खबर ने इस मसले पर बात की तो उनका दर्द भी खूब छलका लेकिन उनका दुख अब यह भी है कि अाखिर कोई फायदा नहीं है. गाड़ी का एसी और बढ़िया बनाना होगा और ग्लूकोज-निंबू पानी के साथ खरचे के लिए कुछ और व्यवस्था करनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें