Advertisement
राजधानी एक्सप्रेस लूटकांड में चार लुटेरे गिरफ्तार
पटना/बक्सर : रविवार की अहले सुबह पटना आ रही राजधानी एक्सप्रेस लूटकांड में तीसरे दिन बुधवार को मुगलसराय जीआरपी को बड़ी सफलता मिली है. इलाहाबाद रेल एसपी ने बिहार व यूपी पुलिस के संयुक्त टीम गठित किया था, जो लगातार गहमर और भदौरा के आस-पास छापेमारी कर रही थी. छापेमारी के दौरान ही बुधवार को […]
पटना/बक्सर : रविवार की अहले सुबह पटना आ रही राजधानी एक्सप्रेस लूटकांड में तीसरे दिन बुधवार को मुगलसराय जीआरपी को बड़ी सफलता मिली है. इलाहाबाद रेल एसपी ने बिहार व यूपी पुलिस के संयुक्त टीम गठित किया था, जो लगातार गहमर और भदौरा के आस-पास छापेमारी कर रही थी. छापेमारी के दौरान ही बुधवार को चार लुटेरों को गिरफ्तार किया गया, जिससे पूछताछ की जा रही है.
गिरफ्तार लुटेरों में ओमप्रकाश राम, राजा मियां, रामचंद्र कुमार वर्मा व फतेह हुसैन के पास से लूट के आभूषण व यूपी नंबर की बाइक बरामद की गयी है. पकड़े गये चारों अपराधी यूपी के रहनेवाले हैं. मुगलसराय जीआरपी को गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के क्रम में कई सुराग मिले है, जिसके निशानदेही पर और छापेमारी के साथ साथ अपराधियों की गिरफ्तारी शीघ्र किये जाने की संभावना है. जांच टीम के एक अधिकारी ने बताया कि लुटेरों ने लूट के कुछ जेवरात बेच दिये हैं.
अपराधियों ने घटना को यूपी और बिहार के बॉर्डर से लगे गहमर रेलवे स्टेशन के पास अंजाम दिया था. इलाहाबाद रेल एसपी कविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि चार लोगों को उठाया गया है, जिससे पूछताछ की गयी है. पूछताछ के क्रम में कई अहम सुराग मिले है, जिस पर काम चल रहा है. गुरुवार की शाम तक सभी अपराधी गिरफ्तार कर लिये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement