Advertisement
आंगनबाड़ी केंद्रों पर अर्ली चाइल्डहुड पर होगा काम
पटना : अब आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को न केवल पोषाहार व टीकाकरण का लाभ मिलेगा, बल्कि उनके संपूर्ण विकास की दिशा में भी काम किया जायेगा. इसके लिए समेकित बाल विकास योजना के तहत अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. इसके तहत अब बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य के […]
पटना : अब आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को न केवल पोषाहार व टीकाकरण का लाभ मिलेगा, बल्कि उनके संपूर्ण विकास की दिशा में भी काम किया जायेगा. इसके लिए समेकित बाल विकास योजना के तहत अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है.
इसके तहत अब बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य के अलावा उनके मानसिक विकास पर भी काम किया जायेगा. प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों पर इसके लिए महिला पर्यवेक्षिका को ट्रेनिंग दी जा रही है. सीडीपीओ को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से खास निर्देश जारी किये गये हैं. इसमें उन्हें बच्चों के लिए बनाये जाने वाले पोषाहार, उनके मानसिक विकास के संबंध में काउंसेलिंग आदि के बारे में बताया गया है. अब यदि बच्चा सही से उच्चारण नहीं कर पा रहा है, तो उस दिशा में आंगनबाड़ी केंद्रों से पहल की जायेगी. बच्चों के लिए किस तरह का पोषाहार दिया जाना है. इसके लिए प्रतिदिन का मेनू भी सीडीपीओ तय करेंगी. बच्चों की शिक्षा उनके मानसिक स्तर के अनुरूप तय किया गया है.
संपूर्ण विकास होगा
बच्चों को केवल पोषाहार ही नहीं, उनके संपूर्ण विकास के लिए काम किया जाना है. इसके लिए महिला सुपरवाइजर को ट्रेनिंग दी जा रही है, जो जल्द ही अब अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन पर काम करेंगी.
झिन्नी राॅय, आइसीडीएस, कार्यक्रम प्रमुख
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement