Advertisement
93 ने कहा-नहीं लेंगे नामांकन, कोर्स पसंद नहीं
पीजी मैट काउंसेलिंग : 150 अभ्यर्थियों को बुलाया, 37 रहे अनुपस्थित पटना : पीजी मैट के दूसरे दिन क्लिनिकल और नॉन क्लिनिकल के विभिन्न कोर्स में नामांकन के लिए काउंसेलिंग की गयी. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद परिसर में आयोजित काउंसेलिंग में 150 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. इसमें 93 अभ्यर्थी कोर्स पसंद नहीं […]
पीजी मैट काउंसेलिंग : 150 अभ्यर्थियों को बुलाया, 37 रहे अनुपस्थित
पटना : पीजी मैट के दूसरे दिन क्लिनिकल और नॉन क्लिनिकल के विभिन्न कोर्स में नामांकन के लिए काउंसेलिंग की गयी. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद परिसर में आयोजित काउंसेलिंग में 150 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. इसमें 93 अभ्यर्थी कोर्स पसंद नहीं आने के कारण वापस चले गये. वहीं 37 अभ्यर्थी काउंसेलिंग में अनुपस्थित रहे.
दो अभ्यर्थियों ने काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन तो करवाया, लेकिन काउंसेलिंग में शामिल नहीं हुए. मात्र 18 अभ्यर्थी ही नामांकन के लिए काउंसेलिंग में शामिल हुए. इनमें 15 अभ्यर्थियों को सरकारी मेडिकल कॉलेज और तीन को प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में नामांकन मिला. ज्ञात हो कि 170 कुल सीटों में डिप्लोमा के क्लिनिकल कोर्स और नॉन क्लिनिकल कोर्स शामिल हैं.
21 डिग्री और तीन डिप्लोमा की सीटें
170 सीटों में 152 सीटें अब बची हुई हैं. इसमें 21 सीटें डिग्री कोर्स के लिए है, जिसमें सामान्य अभ्यर्थी का नामांकन होगा. वहीं तीन सीटें डिप्लोमा और नौ सीटें रिमोट के लिए बची हुई हैं. बीसीइसीइ के ओएसडी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि जेनरल अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग 13 अप्रैल तक आयोजित होगा. वहीं एससी और एसटी अभ्यर्थियों के लिए 14 और बीसी, इबीसी अभ्यर्थियों के लिए 15 अप्रैल को काउंसेलिंग आयोजित की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement