नौबतपुर : नौबतपुर बाजार में शनिवार की रात सगुना मोड़, दानापुर से बरात आयी हुई थी.बरातियों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की. इस घटना के विरोध में रविवार को नौबतपुर बाजार बंद रहा. जानकारी के अनुसार नौबतपुर निवासी सुरेंद्र हलवाई के यहां दानापुर से बरात आयी हुई थी. बरातियों द्वारा दरवाजा लगाये जाने के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके साथ मारपीट की.
मारपीट में दूल्हा चंदन कुमार, दूल्हे के पिता मदन मोहन प्रसाद व बहनोई गुंजन कुमार समेत दर्जन भर लोग जख्मी हो गये, जिनका इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में किया गया. जब इस घटना की सूचना स्थानीय थाने को मिली, तो रात में ही घटनास्थल पहुंच कर मामले को शांत कराया. थानाप्रभारी विनोद कुमार ने कहा पुलिस मामले की छानबीन कर रही. अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.