Advertisement
बोर्ड ने उम्र सीमा नहीं बढ़ायी अब कैसे करें टीइटी आवेदन
समिति द्वारा कहा गया था कि 35 वर्ष को 37 वर्ष किया जायेगा पटना : टीइटी के लिए आवेदन की तिथि तो निकाल दी गयी है. आॅनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल भी खोल दिया गया है. लेकिन, वह अभ्यर्थी आवेदन नहीं भर पा रहे हैं जिनकी उम्र 35 वर्ष से अधिक हो गयी है. क्योंकि, […]
समिति द्वारा कहा गया था कि 35 वर्ष को 37 वर्ष किया जायेगा
पटना : टीइटी के लिए आवेदन की तिथि तो निकाल दी गयी है. आॅनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल भी खोल दिया गया है. लेकिन, वह अभ्यर्थी आवेदन नहीं भर पा रहे हैं जिनकी उम्र 35 वर्ष से अधिक हो गयी है. क्योंकि, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आवेदन में उम्रसीमा नहीं बढ़ायी है. समिति द्वारा कहा गया था कि 35 वर्ष को 37 वर्ष किया जायेगा. उम्र सीमा में बढ़ोतरी नहीं होने से अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. ज्ञात हो कि 2011 के बाद टीइटी की परीक्षा 2017 में ली गयी है.
इसलिए अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं कि 2012 और 2013 वाले अभ्यर्थी
को भी आवेदन करने का मौका तभी मिलेगा जब उम्र सीमा बढ़ायी जायेगी. अभ्यर्थी चंदन शर्मा ने बताया कि टीइटी हर साल लिया जाना है. लेकिन, बिहार में पांच साल बाद हो रहा है.
ऐसे में उम्र सीमा बढ़ाया जाना चाहिए. उम्र सीमा में सुधार नहीं होने से अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. अभ्यर्थी की उम्र की गणना परीक्षा तिथि से की जानी चाहिए. बिहार राज्य टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ के प्रदेश संयोजकसंतोष श्रीवास्तव ने बताया कि टीइटी की परीक्षा एक जून, 2017 को ली जानी है. इस दिन से उम्र की गणना होनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement