21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना राजधानी एक्सप्रेस में यात्रियों से हुई लूटपाट

पटना : नयी दिल्ली से पटना आ रही रही 12310 राजधानी एक्सप्रेस में रविवार तड़के मुगलसराय मंडल के गहमर स्टेशन के पास अपराधियों ने लूटपाट की. 25 मिनट तक आउटर सिगनल पर ट्रेन के खड़े होने के दौरान लुटेरों ने ट्रेन की चार बोगियों में घुस कर यात्रियों के लाखों रुपये के सामान पर हाथ […]

पटना : नयी दिल्ली से पटना आ रही रही 12310 राजधानी एक्सप्रेस में रविवार तड़के मुगलसराय मंडल के गहमर स्टेशन के पास अपराधियों ने लूटपाट की. 25 मिनट तक आउटर सिगनल पर ट्रेन के खड़े होने के दौरान लुटेरों ने ट्रेन की चार बोगियों में घुस कर यात्रियों के लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया. महिला यात्रियों के साथ धक्का-मुक्की कर उनसे पर्स व सोने की चेन छीन ली. तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुई इस घटना के दौरान आरपीएफ की एस्कॉर्ट पार्टी सोयी रही और लुटेरे यात्रियों का सामान लेकर चलते बने. घटना से आक्रोशित यात्रियों ने पटना जंकशन पहुंच कर खूब हंगामा किया.
तीन महिला यात्रियों की शिकायत पर पटना जंकशन जीआरपी में एफआइआर दर्ज कर मामले को मुगलसराय जीआरपी भेज दिया गया है. वहीं, रेल प्रशासन ने एस्काॅर्ट पार्टी की लापरवाही मानते हुए उसमें शामिल एक एएसआइ व छह कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है. संदेह के आधार पर कोच अटेंडेंट संजय पासवान, रंजीत और सुमित को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए मुगलसराय भेज दिया गया है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भी घटना की जांच का आदेश दिया है.
रेड सिगनल पर 25 मिनट रुकी थी ट्रेन
राजधानी एक्सप्रेस का मुगलसराय के बाद सीधे पटना जंकशन पर ठहराव है. लेकिन, रेड सिगनल की वजह से ट्रेन यूपी के गहमर स्टेशन पर करीब 25 मिनट ( तड़के 3:29 से 3:53 बजे) तक रुकी रही.
यात्रियों के मुताबिक इसी बीच बड़ी संख्या में अपराधियों ने यात्रियों का सामान उतारना शुरू कर दिया. यात्रियों ने आशंका जतायी कि कुछ लोग मुगलसराय से ही चढ़े थे. चूंकि उस वक्त अधिकतर यात्री सोये होते हैं, इसलिए उनको इसका पता नहीं लग सका. इन डकैतों ने कुछ यात्रियों के साथ जबरदस्ती भी की. बी-7 की यात्री मनीषा अग्रवाल से झपट्टा मार कर पर्स छीन लिया गया, वहीं ए-4 की नेहा प्रसाद की सोने की चेन और कनबाली झपट्टा मार कर छीन ली. रेड सिगनल पर ट्रेन संख्या 12326 नांगलडैम-कोलकाता एक्सप्रेस और 12570 जयनगर गरीब रथ भी खड़ी थी.
कोच बी-7, बी-8, ए-3 व ए-4 में वारदात
पटना जीआरपी के मुताबिक, लूटपाट की यह वारदात ट्रेन की कोच संख्या बी-7, बी-8, ए-3 व ए-4 में हुई है. हालांकि, ट्रेन अधीक्षक के मुताबिक यह घटना बी-7, बी-8, ए-4 व बीइ-1 कोच में हुई.
ये कोच सेकंड व थर्ड एसी के हैं. लूटपाट के दौरान कोच अटेंडेंट व एस्काॅर्ट पार्टी के जवान गायब रहे. सुबह छह बजे जब ट्रेन पटना जंकशन पहुंची, तो यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि, जीआरपी इंस्पेक्टर और रेल एसपी जितेंद्र मिश्र ने यात्रियों के साथ-साथ परिजनों को समझाया, तब वे शांत हुए. इसके बाद जीआरपी में तीन महिला यात्रियों नेहा प्रसाद, मंजू सिंह व मनीषा अग्रवाल ने नकद सहित चार लाख रुपये की लूट की लिखित शिकायत दर्ज करायी, जिसके आधार पर चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर मुगलसराय जीआरपी को कार्रवाई के लिए भेज दिया गया.
रेल एसपी जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि गहमर स्टेशन के आउटर सिगनल रेड होने की वजह से 3:29 से 3:53 बजे तक ट्रेन रुकी रही और गहमर व भदौरा स्टेशनों के बीच चोरी व लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना में तीन यात्रियों ने लिखित शिकायत दर्ज करायी है. इस शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है और इलाहाबाद के रेल एसपी से बात हुई है. मुगलसराय स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है. जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा.
रेलवे के पीआर ओ रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि गहमर स्टेशन के थ्रो सिगनल तकनीकी गड़बड़ी की वजह से फेल हो गया था, जिससे राजधानी एक्सप्रेस को आउटर सिगनल पर रोका गया. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए रेल मंडल के सीनियर कमांडेंट ने एक एएसआइ व छह जवान को तत्काल सस्पेंड कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें