23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

70 बीघे में लगी गेहूं की फसल राख

अगलगी . माेकामा, पालीगंज, पंडारक और अथमलगोला में पछुआ हवा का कहर 60 किसानों की फसल जली करीब 20 लाख रुपये का नुकसान दानापुर : शाहपुर थाना क्षेत्र की दियारे शंकरपुर बगही में रविवार को आपसी विवाद को लेकर गेहूं की फसल में आग लगा देने का मामला प्रकाश में आया है. आगजनी में 60 […]

अगलगी . माेकामा, पालीगंज, पंडारक और अथमलगोला में पछुआ हवा का कहर
60 किसानों की फसल जली
करीब 20 लाख रुपये का नुकसान
दानापुर : शाहपुर थाना क्षेत्र की दियारे शंकरपुर बगही में रविवार को आपसी विवाद को लेकर गेहूं की फसल में आग लगा देने का मामला प्रकाश में आया है. आगजनी में 60 से अधिक किसानों के करीब 70 बीघा में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी . इसमें लाखों रुपयों की गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया है.
आग लगाने के आरोप में ग्रामीणों ने शंकरपुर निवासी लल्लू राय को पकड़ कर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया है. इधर, एसडीओ संजीव कुमार ,सीओ महेंद्र प्रसाद गुप्ता व अकिलपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह घटना जहां हुई उसका क्षेत्र मनेर अंचल के जंजीरा , दानापुर अंचल की शंकरपुर पट्टी व दिघवारा अंचल के मानवपुर मौजा में पड़ता है. अगलगी पीड़ितों संचिता राय, धर्मेंद्र राय, परमेश्वर राय, सकलदेव, राजेंद्र राय, अमर राय, राजा राय, लक्ष्मी राय, अशरफी राय, पिंकू राय , योगेंद्र राय समेत 60 किसान शामिल हैं.
पीड़ितों ने बताया कि शंकरपुर निवासी विद्या राय व राम अगया राय के पुत्र के बीच गेहूं की फसल काटने के लेकर वर्षों से विवाद चल रहा है. पीड़तों ने बताया कि रविवार को दोपहर में हवसपुर शंकरपुर दियारा निवासी लल्लू राय ने खेतों में आग लगा दी. लल्लू राय ने खेतों में पहले किसके खेत में आग लगायी और उसने ऐसा क्यों किया यह पता नहीं चल पा रहा है.
पछिया हवा के कारण आग तेजी से फैलती गयी और देखते-ही -देखते करीब 70 बीघा में लगी गेहूं 20 लाख रुपये की फसल जल कर राख हो गयी. पीड़ितों ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि एक घंटे के अंदर गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. अगलगी पीड़ित किसानों ने बताया कि कर्ज लेकर गेहूं की खेती की थी.
क्षति का किया जा रहा है आकलन : एसडीओ : एसडीओ संजीव कुमार व सीओ महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि शंकरपुर के 60 से अधिक किसानों की करीब 70 बीघा में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. उन्होंने बताया कि जले फसल की क्षति का आकलन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अगलगी पीड़ितों की सूची बना कर जिलाधिकारी व आपदा प्रबंधन विभाग को भेजा जायेगा. इसके बाद अगलगी पीड़ितों को मुआवजा दिया जायेगा.
ग्रामीणों ने एक आरोपित को पकड़ा है: अकिलपुर थानाध्यक्ष अकिलपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ितों व ग्रामीणों ने आग लगाने के आरोप में शंकरपुर निवासी लल्लू राय को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लल्लू से पूछताछ की जा रही है.
फसल काटने को लेकर दो गुटों में वर्षों से विवाद चल रहा है : शाहपुर थानाध्यक्ष: वहीं, शाहपुर थानाध्यक्ष विकास चंद्र यादव ने बताया कि अगलगी पीड़ितों के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
उन्होंने बताया कि खेत में लगी गेहूं की फसल काटने के लेकर दो गुटों में वर्षों से विवाद चल रहा है. इसकी को लेकर खेत में आग लगाये जाने की बात आ रही है. इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है.
24 बीघे गेंहू की फसल स्वाहा :पछिया हवा रविवार को किसानों के लिए ताडंव बना कर आयी. शाहपुर थाना क्षेत्र के कोठियां निवासी शिवाजी राय के सरारी ग्रिड के पीछे पांच बीघे की गेहूं की फसल में आग लग गयी. वहीं , शिकारपुर निवासी मंटू राय के खेत में आग लगने से से करीब 19 बीघे में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी.पीड़ित शिवजी राय ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. वहीं, पीड़ित मंटू ने बताया कि बोरिंग के आग की चिनगारी से आग लगने से फसल राख हो गयी.
पंडारक में गेहूं की फसल जली :
पंडारक. थाना क्षेत्र के माणिकपुुर गांव में रविवार की दोेपहर करेंट प्रवाहित 11 हजार केेवी लाइन का तार टूट कर खेत मेंं गिर जाने से गेहूं की फसल राख हो गयी.
खेत राम सकल सिंह है. खेेत में आग लगनेे की सूचना मिलते ही सैकड़ोेंं ग्रामीण जुट गये और आग पर काबू पा लिया.गेहूं के तीन सौ बोझे राख : बख्तियारपुर. अथमलगोला प्रखंड के दक्षिणीचक गांव में आग लगने से खलिहान में रखा करीब 300 सौ बोझा गेहूं का फसल राख हो गयी. जानकारी के अनुसार खलिहान के पास ही स्थित ट्रांसफॉर्मर से निकली चिनगारी ने से चंद्रशेखर सिंह के गेहूं की फसल में आग लग गयी. इसी बीच वहां दमकल भी पहुंच गया, लेकिन तब तक 300 बोझा गेहूं का फसल राख हो गया.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 25 एकड़ गेहूं की फसल जली
पालीगंज. रविवार की दोपहर पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र के महाबलीपुर गांव के बधार में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी, जिससे दो दर्जन से अधिक किसानों के 25 से 30 एकड़ खेतों में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर चल रही तेज पछुआ हवा के कारण बिजली प्रवाहित तार आपस में टकरा गये, जिससे निकली चिनगारी के कारण गेहूं की फसल में आग लग गयी. इस हादसे में महाबलीपुर गांव के अश्विनी सिंह, केदार पांडेय, लालू पांडेय व मीरा देवी समेत दो दर्जन से अधिक किसानों के 25 से 30 एकड़ खेतों में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी.
मोकामा में ट्रैक्टर पर लदी फसल के बोझे 11 केवीए तार की चपेट में आ गये
मोकामा : घोसवरी प्रखंड की पैजना पंचायत में चार बीघा खेत से काटी गयी फसल आग लगने जल कर राख हो गयी. घटना उस समय हुई जब किसान खेत से काटी गयी फसल को थ्रेसिंग के लिए खलिहान लेकर जा रहा था. पैजना पंचायत के मालपुर निवासी किसान कांत दलहनी फसल को लेकर ट्रैक्टर पर आ रहे थे . खलिहान के पास ट्रैक्टर पर लदे फसल के बोझे 11 केवीए तार की चपेट में आ गये और फसल में आग लग गयी.
स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. ग्रामीणों ने बताया कि मालपुर गांव में बिजली के खंभे अधिक-अधिक दूरी पर होने से तार झूलते रहते हैं. जमीन से तार की ऊंचाई काफी कम होने से यह घटना हुई है. मौके पर पहुंचे पंचायत के मुखिया दिनेश गोप ने घोसवरी सीओ तथा अन्य अधिकारियों को घटना की जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें