18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की हुई तैनाती, कई केंद्रों पर मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू

पटना : पुलिस की तैनाती होते ही मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू हुई. पटना जिले के मूल्यांकन केंद्रों पर पुलिस को लगाया गया है. पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती होने से कुछ सुधार हुआ है. शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी मेदो दास ने कई मूल्यांकन केंद्रों का दौरा किया. डीइओ मेदो दास ने बताया कि जिन मूल्यांकन […]

पटना : पुलिस की तैनाती होते ही मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू हुई. पटना जिले के मूल्यांकन केंद्रों पर पुलिस को लगाया गया है. पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती होने से कुछ सुधार हुआ है. शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी मेदो दास ने कई मूल्यांकन केंद्रों का दौरा किया. डीइओ मेदो दास ने बताया कि जिन मूल्यांकन केंद्रों पर शुक्रवार तक मूल्यांकन शुरू भी नहीं हो पाया था, वहां पर शनिवार को पुलिस की तैनाती हुई है. इसका फायदा हुआ है. हर मूल्यांकन केंद्र पर दो से तीन पुलिस के जवानों की तैनाती हुई है. इससे पीएन एंग्लो हाइ स्कूल, महंत हुनमान शरण हाइ स्कूल आदि में मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ.
चिह्नित किये जा रहे हैं शिक्षक
आंदोलन करनेवाले शिक्षकों को जिला शिक्षा कार्यालयों की ओर से चिह्नित किया जा रहा है. जो भी शिक्षक पकड़ में आयेंगे, उनके ऊपर एफआइआर किया जायेगा. जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार अभी तो सामूहिक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. लेकिन अब जो शिक्षक अन्य शिक्षकों को मूल्यांकन नहीं करने देंगे, उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज करवायी जायेगी.
जारी है आंदोलन, मूल्यांकन कार्य नहीं हुआ शुरू : समान काम के लिए समान वेतन की मांग पर शिक्षक डटे हुए है. आंदोलन खत्म करने का नाम नहीं ले रहा है. इससे हर दिन इंटर और मैट्रिक के मूल्यांकन में देरी हो रही है. मैट्रिक के मूल्यांकन के सातवें दिन भी शिक्षकों ने मूल्यांकन नहीं किया. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संघ के संजय कुमार ने बताया कि मूल्यांकन का बहिष्कार जारी है. 2 मई को जेल भरो अभियान चलाया जायेगा.
पंचायत शिक्षक करेंगे 12 को आंदोलन : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने सरकार की धमकी के खिलाफ 12 अप्रैल को धरना और प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. संघ के प्रदेश महासचिव केशव कुमार ने बताया कि सभी जिले में धरना और प्रदर्शन किया जायेगा.
मांग पर डटे रहें शिक्षक : माध्यमिक शिक्षक संघ
समान काम के लिए समान वेतन की मांग पर शिक्षक डटे रहें, अपने सत्याग्रह से पीछे नहीं हटें. सरकार द्वारा दबाव डाला जा रहा है, उससे घबराएं नहीं. यह आह्वान बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदार नाथ पांडेय और महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने प्रदेश भर के शिक्षकों से किया है. संयुक्त बयान में कहा गया है कि किसी भी समस्या का समाधान तानाशाही और अपमानजनक तरीके से नहीं होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें