Advertisement
स्कूल में खाना बनाने के दौरान रसोइया झुलसी
इलाज से इनकार के आरोप को स्कूल के िनदेशक ने नकारा मसौढ़ी : मसौढ़ी के जहानाबाद रोड में स्थित आवासीय सेंट्रल स्कूल की रसोइया जो वर्षों से अपनी सेवा स्कूल को दे रही थी, बीते 17 मार्च को उस वक्त झुलस गयी जब वह उस स्कूल में रहनेवाले बच्चों के लिए खाना बना रही थी. […]
इलाज से इनकार के आरोप को स्कूल के िनदेशक ने नकारा
मसौढ़ी : मसौढ़ी के जहानाबाद रोड में स्थित आवासीय सेंट्रल स्कूल की रसोइया जो वर्षों से अपनी सेवा स्कूल को दे रही थी, बीते 17 मार्च को उस वक्त झुलस गयी जब वह उस स्कूल में रहनेवाले बच्चों के लिए खाना बना रही थी. उस वक्त तो स्कूल प्रबंधन ने उसे पूरी तरह इलाज कराने का भरोसा दिला कर उसे चुप करा दिया.
मगर समय बीतने के बाद उसकी इलाज को कौन कहे स्कूल प्रबंधन ने उसका हाल-चाल जानना भी मुनासिब नहीं समझा. उल्टे इलाज के लिए होनेवाले खर्च की मांग करने पर उसे व उसके पति को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी स्कूल के निदेशक द्वारा दी जा रही है. साथ ही खुद की कमाई का करीब 45 सौ रुपये भी नहीं दिये जा रहे हैं.
लाचार रसोइया मसौढ़ी के मलकाना निवासी बिजींद्र मिस्त्री की पत्नी फुला देवी ने पैसे के अभाव में अपना इलाज कराना बंद कर दिया है.उसने बताया कि 17 मार्च को खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर के पाइप में कहीं लिकेज रह जाने के कारण आग लग जाने से उसके दोनों हाथ एवं पैर का भी कुछ हिस्से झुलस गये थे. इधर,स्कूल के निदेशक आनंद कुमार ने अपने ऊपर लगाये गये सारे आरोपों को झूठा करार दिया है .उन्होंने बताया कि इलाज में होनेवाला खर्च उनके द्वारा ही दिया जा रहा है .
पालीगंज. गुरुवार की सुबह अनुमंडल क्षेत्र के खिड़ीमोड़ थाना अंतर्गत दहिया गांव में महिला खाना बनाने के दौरान आग लगने से झुलस गयी. जानकारी के अनुसार दहिया गांव निवासी भीमराज चौधरी की 25 वर्षीया पत्नी बेदमिया देवी गुरुवार की सुबह घर में भोजन बना रही थी.
इस दौरान उसके कपड़े में आग पकड़ ली, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गयी. परिजनों ने उसे इलाज के लिए पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया. जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखकर प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement