Advertisement
राम जैसा आदर्श प्रस्तुत करें : श्याम रजक
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ में रामनवमी गुरुवार को धूमधाम से मनायी गयी. रामनवमी को लेकर अखाड़ा एवं झांकियां निकाली गयीं. विभिन्न चौक-चौरारे और गली-मोहल्ले महावीरी झंडे से पटे थे. श्री संगत से निकल कर रामनवमी अखाड़ा और झांकियां टमटम पड़ाव,राष्ट्रीय गंज, चौराहा, शहीद भगत सिंह चौक, चुनौती कुआं व महतवाना होते हुए सदर बाजार होते हुए […]
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ में रामनवमी गुरुवार को धूमधाम से मनायी गयी. रामनवमी को लेकर अखाड़ा एवं झांकियां निकाली गयीं. विभिन्न चौक-चौरारे और गली-मोहल्ले महावीरी झंडे से पटे थे.
श्री संगत से निकल कर रामनवमी अखाड़ा और झांकियां टमटम पड़ाव,राष्ट्रीय गंज, चौराहा, शहीद भगत सिंह चौक, चुनौती कुआं व महतवाना होते हुए सदर बाजार होते हुए गुजरा.अखाड़ा समिति के मनोहर चौधरी,भीम पंडित, ओम प्रकाश साव, वार्ड पार्षद मो आफताब आलम, आनंद प्रकाश, सुभाष नारायण, अमरजीत कुमार, राजेश कुमार भोली आदि आयोजन को लेकर सक्रिय थे. अखाड़ा के संरक्षक कुमार अरविंद गुप्त के नेतृत्व में रामनवमी के जुलूस में शामिल लोग पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन कर रहे थे.
लोगों को शुभकाना देने पहुंचे स्थानीय विधायक श्याम रजक ने कहां कि ऐसा आचरण और व्यवहार अपने बच्चों को सिखाएं जो अपने जीवन में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जैसा आदर्श प्रस्तुत करें. पटना सदर एसडीएम आलोक कुमार , एएसपी राकेश कुमार, प्रशिक्षु आईपीएस योगेन्द्र कुमार , बीडीओ शमशीर मल्लिक, सीओ अरुण कुमार, बेउर थानेदार राकेश कुमार यादव , जानीपुर थानेदार मोहन प्रसाद सिंह अािद शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement