Advertisement
दस करोड़ की लागत से बनेंगे 100 कमरे
दीवान हॉल निर्माण की योजना, तोड़ा जा रहा जोगा निवास अमिताभ श्रीवास्तव पटना सिटी : सिखों के दशमें गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पांच प्रमुख तख्तों में दूसरा बड़ा तख्त है. इस कारण देश-विदेश के सिखों का यह आस्था व श्रद्धा का केंद्र है. तख्त साहिब की […]
दीवान हॉल निर्माण की योजना, तोड़ा जा रहा जोगा निवास
अमिताभ श्रीवास्तव
पटना सिटी : सिखों के दशमें गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पांच प्रमुख तख्तों में दूसरा बड़ा तख्त है. इस कारण देश-विदेश के सिखों का यह आस्था व श्रद्धा का केंद्र है.
तख्त साहिब की विकास योजनाओं को मूर्त रूप देने का एक प्रस्ताव नादेड़ स्थित सचखंड हुजूर साहिब प्रबंधक कमेटी ने भी दिया है. पटना साहिब प्रबंधक कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने बताया कि हुजूर साहिब प्रबंधक कमेटी ने एक पत्र भेजा है, जिसमें लगभग दस करोड़ की लागत से संगत के लिए 100 कमराें के निर्माण का प्रस्ताव दिया गया है. इसमें जगह मुहैया कराने को कहा गया है. कार्यवाहक अध्यक्ष की मानें, तो प्रस्ताव समर्पित भेजे गये पत्र में जगह उपलब्ध कराने पर निर्माण कराया जायेगा. निर्माण के बाद नामकरण अवचल नगर होगा. तख्त साहिब परिसर में ही निर्माण हो, इस दिशा में कमेटी विचार कर रही है.
तख्त साहिब के दक्षिण हिस्सा में बने पुराने जोगा निवास को तोड़ने का काम चल रहा है.सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा व कनीय उपाध्यक्ष बीबी कंवलजीत कौर की मानें, तो निवास को तोड़ने के बाद कार सेवावाले संतों के सहयोग से 15 हजार स्क्वायर फुट के दीवान हाॅल व कमरों के निर्माण की योजना है. दीवान हाॅल के निर्माण हो जाने के बाद गुरुपर्व के दौरान विशेष दीवान के लिए बननेवाले पंडाल बनाने के झंझट से मुक्ति मिलेगी. साथ ही हाॅल को आधुनिक सुविधाओं से लैस भी किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement