21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब

पटना : लोक आस्था का रंग राजधानी के घाटों के साथ कई घरों और कॉलाेनियों में कुछ इस कदर साकार हुआ कि पूरा शहर छठ मइया की आराधना में लीन हो गया. तड़के चार बजे से ही घाटों की जाने वाला इलाका श्रद्धालुओं से पट गया था. सड़कों पर भीड़ कुछ इस कदर उमड़ी कि […]

पटना : लोक आस्था का रंग राजधानी के घाटों के साथ कई घरों और कॉलाेनियों में कुछ इस कदर साकार हुआ कि पूरा शहर छठ मइया की आराधना में लीन हो गया. तड़के चार बजे से ही घाटों की जाने वाला इलाका श्रद्धालुओं से पट गया था. सड़कों पर भीड़ कुछ इस कदर उमड़ी कि पूरे अशोक राजपथ पर वाहनों की अच्छी खासी भीड़ दिखाई दी. सब लोग घाटों पर जल्दी पहुंचना चाह रहे थे. भगवान भास्कर के उदीयमान स्वरूप को निहारने के लिए सब लोग टकटकी लगाये रहे और जैसे ही सुबह के छह बजे उनकी लालिमा को देखने के बाद सब लोग प्रसन्न हो गये.
घाटों पर भीड़ केवल अपनी आस्था जताने के लिए नहीं बल्कि इस महान पूजा का हिस्सा बनने को लालायित थी. अर्घ देने के बाद अग्निदेव की पूजा और फिर दीपदान के साथ ही कोशी भरने की परंपरा पूरी हुई. इसके बाद व्रतियों ने पारण किया और सभी इसके बाद प्रसाद खाकर गंगा घाटों से अपने-अपने घरों की आेर रवाना हुए. दीपदान और कोशी भरने की परंपरा संपन्न कराने के लि‍ए लोग जल्दी छठ घाटों पर पहुंच रहे थे. मान्यता है कि‍ व्रती, जि‍नके घर में उस साल खुशी या प्रगति‍ होती है, वे कोशी भरते हैं. इसके अंतर्गत ईख का मंडप बना कर उसके नीचे डाला (टोकरी) में दीप सजाकर रखा जाता है. महि‍लाएं कोशी भरने के गीत गाती हैं पटना सिटी : गंगा में खड़ी व्रतियों की भीड़ सूर्य के उगने का इंतजार कर रही थी, ज्यों ही सूर्य ने लालिमा बिखेरी, इंतजार कर रहे व्रतियों ने खुशहाली व समृद्धि की कामना के साथ अर्घ अर्पित करना आरंभ कर दिया. इसके साथ ही सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ अर्पित करने के साथ ही सूर्योपासना के चार दिनों का अनुष्ठान चैती छठ का समापन हो गया.
36 घंटे तक निराहार रह कर व्रतियों ने सूर्य को अर्घ अर्पित किया. इसके बाद प्रसाद खाकर व्रत का समापन किया. व्रतियों की भीड़ व छठ के गीत गाती महिलाओं व पुरुषों की टोली ने आस्था व विश्वास के साथ खुशहाली की मुरादें मांगी. अनुमंडल के 55 गंगा घाटों पर उत्सव का माहौल दिख रहा था. प्रशासन ने चार घाटों पर तैयारी की थी, वहीं 13 घाटों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें