पटना : बिहार प्रदेश भाजपा ने प्रदेश पदाधिकारियों की नयी टीम की घोषणा कर दी है. प्रदेश बीजेपी नेतृत्व ने इस बार टीम में युवा चेहरों को जगह दी है. उसके अलावा, नियुक्त हुए नये पदाधिकारियों के सामाजिक पृष्ठभूमि को भी ध्यान में रखा गया है. प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय की ओर से जारी सूची में दो सौ उनचास नेताओं को जगह दी गयी है. 11 प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये गये हैं. नागेंद्र जी को संगठन का महामंत्री और उनके साथ एक सह मंत्री भी बनाये गये हैं. चार नेताओं को महामंत्री बनाया गया है.
नयीटीम में प्रदेश मंत्रियों की संख्या 11 रखी गयी है
एक कोषाध्यक्ष, एक सह कोषाध्यक्ष, एक संगठन मंत्री और नौ नेताओं को प्रवक्ता बनाया गया है. बाकी 209 लोगों को प्रदेश कार्यकारिणी और मंच मोरचे का अध्यक्ष व संयोजक नियुक्त किया गया है. प्रदेश उपाध्यक्ष में विनय सिंह,राजेंद्र गुप्ता , मिथिलेश तिवारी,श्यामा सिंह, निवेदिता सिंह, संजय जायसवाल, रामनारायण मंडल, रवींद्र चरण यादव, और देवेश कुमार के नाम हैं. नागेंद्र जी को प्रदेश महामंत्री संगठन और शिव नारायण महतो को प्रदेश सह मंत्री संगठन बनाया गया है. राजेंद्र सिंह, राधामोहन शर्मा को प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया गया है. 11 प्रदेश मंत्रियों में अनिल सिंह, केके ऋषि , अर्जुन सहनी, रामलखन सिंह, ऋतुराज सिन्हा , रूप नारायण मेहता, डीएन मंडल, प्रवीण तांती, सजल झा, पिंकी कुशवाहा और अमृता भूषण के नाम हैं. दिलीप जायसवाल को कोषाध्यक्ष तथा अभय गिरि को कोसी व पूर्णिया का संगठन मंत्री नियुक्त किया गया है.
नौ प्रवक्ता नियुक्त, चार प्रदेश मीडिया प्रभारी
प्रदेश प्रवक्ताओं में राजीव रंजन, विश्व मोहन चौधरी, नवल किशोर यादव, संजय टाइगर, विजय सिन्हा , प्रेमरंजन पटेल, मो अजफर शम्सी , नवीन कुमार सिंह और आनंद झा के नाम हैं. अशोक भट्ट, राकेश कुमार सिंह, राजीव रंजन और पंकज सिंह को प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाया गया है.