21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़खानी पर परदा डाल रहे मोदी : तेजस्वी

पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि बीजेपी के नेता सुशील मोदी महिला सदस्य के साथ छेड़खानी के मामला मामले पर परदा डाल रहे हैं. उन्होंने ने कहा कि बुधवार का दिन बिहार विधानमंडल के इतिहास में एक काले दिन के रूप में दर्ज हो गया. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष […]

पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि बीजेपी के नेता सुशील मोदी महिला सदस्य के साथ छेड़खानी के मामला मामले पर परदा डाल रहे हैं. उन्होंने ने कहा कि बुधवार का दिन बिहार विधानमंडल के इतिहास में एक काले दिन के रूप में दर्ज हो गया. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मांग करते हैं कि सुशील मोदी पर कार्रवाई करें जो आरोपित को बचाने का काम कर रहे हैं.
अपराध छुपाने की कोशिश कर रही भाजपा : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि भाजपा लाल बाबू के अपराध को छुपाने की कोशिश कर रही है. नेता प्रतिपक्ष सुशील मोदी जिस तरह से विधान परिषद में कह रहे थे कि कुछ नहीं हुआ है तो फिर ये बात कहां से आ गयी? सुशील मोदी अपने चहेते लालबाबू प्रसाद को बचाने के लिए इस तरह राजनीति में नीचे गिरेंगे, इस पर विश्वास नहीं होता है.
लाल बाबू पर हो सकती है कार्रवाई
भाजपा के विधान पार्षद लाल बाबू प्रसाद पर भाजपा कार्रवाई कर सकती है. इस पर शुक्रवार को भाजपा की होने वाली बैठक में निर्णय लिया जायेगा. महिला विधान पार्षद से छेड़खानी के आरोप पर भाजपा गंभीर हो गयी है. नयी कार्य समिति के गठन के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय समेत वरीय नेताओं की एक अनौपचारिक बैठक हुई. इसमें लाल बाबू प्रसाद प्रकरण मामले पर चर्चा की गयी, लेकिन इस अंतिम रूप से कोई निर्णय नहीं लिया जा सका.
भाजपा विधायकों के आचरण से बिहार शर्मसार : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि बजट सत्र एक बार फिर भाजपा विधायकों के गैर जिम्मेवार व अशोभनीय आचरण से शर्मसार हो गया. लोगों ने देखा की चरित्र का दंभ भरने वाले इन सफेदपोशों का असली चरित्र क्या है.
एक विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर संसदीय गरिमा को तार-तार कर दिया. वहीं दूसरे विधायक ने अपनी ही पार्टी की महिला विधान पार्षद से छेड़खानी कर लोकतंत्र के मंदिर की पवित्रता को मटियामेट कर दिया. पूरे सत्र में एक बार भी ऐसा नहीं दिखा की भाजपा के माननीयों को जनता से जुड़े सवालों की रत्ती भर भी चिंता है. केवल मीडिया की सुर्खियों में बने रहने की अनुचित लालसा ने एक बार फिर भाजपा को बेनकाब कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें