पटना : छह मार्च को बाढ़ के बेलछी में बाघाटिल्ला गांव स्थित पीएनबी के सामने कैश वैन से 60 लाख की लूट व तीन लोगों की हत्या मामले में पुलिस ने पकड़े गये चारों को गुरुवार को जेल भेज दिया. जेल भेजे गये अपराधियों में शिवशंकर सिंह, ललन सिंह, मनीष कुमार व मुकेश कुमार शामिल हैं. इन सभी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अब पुलिस ललन, मनीष व मुकेश को जल्द ही रिमांड पर लेगी.
इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया की जा रही है. इसके अलावा इस मामले में फरार पिंटू व राजेश को पकड़ने के लिए पटना, समस्तीपुर व नालंदा जिले में छापेमारी जारी है. पुलिस इस मामले में पकड़े गये लाइनर मुकेश को लेकर इन दोनों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी.
इसके साथ ही उसके पास रहे दस लाख की भी खोज कर रही थी. लेकिन, दस लाख उसके पास से बरामद नहीं कर पायी और 24 घंटे पूरे हो रहे थे, इसलिए सभी जेल भेज दिया गया. रिमांड पर लेने के बाद दस लाख रुपयों के साथ ही पिंटू व राजेश के संबंध में पूछताछ की जायेगी.