Advertisement
श्रमजीवी एक्स समेत 24 ट्रेनें छह अप्रैल तक रद्द
पटना : उत्तर रेलवे के लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद रेलखंड पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पूर्व मध्य रेलवे से खुलने या गुजरनेवाली 12 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन 28 मार्च से छह अप्रैल के बीच रद्द रहेगा. इन ट्रेनों में श्रमजीवी, हिमगिरि, उपासना, कुंभ, फरक्का और पटना-कोटा एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें शामिल हैं. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ अरविंद […]
पटना : उत्तर रेलवे के लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद रेलखंड पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पूर्व मध्य रेलवे से खुलने या गुजरनेवाली 12 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन 28 मार्च से छह अप्रैल के बीच रद्द रहेगा. इन ट्रेनों में श्रमजीवी, हिमगिरि, उपासना, कुंभ, फरक्का और पटना-कोटा एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें शामिल हैं. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ अरविंद रजक के मुताबिक नॉन-इंटरलॉकिंग का काम 28 मार्च से लेकर छह अप्रैल के बीच पूरा किया जायेगा. इस दौरान रेलखंड के मध्य लंभुवा, महरानी पश्चिमी और कोयरीपुर स्टेशनों पर नॉन-इंटरलाकिंगकार्य पूरा होगा. इसके बाद इन ट्रेनों का परिचालन सामान्य तरीके से जारी रहेगा.
इन ट्रेनों का परिचालनकिया गया रद्द
ट्रेन सं. ट्रेन नाम रद्द रहने की तारीख
12327 उपासना एक्सप्रेस 31 मार्च व 4 अप्रैल
12328 उपासना एक्सप्रेस 1 व 5 अप्रैल
12369 कुंभ एक्सप्रेस 29, 30 मार्च व 1, 2, 3 अप्रैल
12370 कुंभ एक्सप्रेस 30, 31 मार्च व 2, 3, 4 अप्रैल
12331 हिमगिरि एक्सप्रेस 28, 31 मार्च व 1, 4 अप्रैल
12332 हिमगिरि एक्सप्रेस 30 मार्च व 2, 3, 6 अप्रैल
12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस 30 मार्च से 5 अप्रैल तक
12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस 31 मार्च से 6 अप्रैल तक
13049 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस 28 मार्च से 4 अप्रैल तक
13050 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस 30 मार्च से 6 अप्रैल तक
13237 पटना-कोटा एक्सप्रेस 2 व 4 अप्रैल
13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस 6 अप्रैल
13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस 31 मार्च व 3, 5 अप्रैल
13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस 1, 3, 4, 5 अप्रैल
13255 पाटलीपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 29 मार्च व 2 अप्रैल
13256 चंडीगढ़-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस 30 मार्च व 03 अप्रैल
13413 फरक्का एक्सप्रेस 30 मार्च व 1, 3 अप्रैल
13414 फरक्का एक्सप्रेस 1, 3 व 5 अप्रैल
14007 सद्भावना एक्सप्रेस 31 मार्च व 5 अप्रैल
14008 सद्भावना एक्सप्रेस 30 मार्च व 4 अप्रैल
14015 सद्भावना एक्सप्रेस 3 व 5 अप्रैल
14016 सद्भावना एक्सप्रेस 31 मार्च व 2 अप्रैल
14523 हरिहर एक्सप्रेस 3 व 6 अप्रैल
14524 हरिहर एक्सप्रेस 1 व 4 अप्रैल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement