Advertisement
आज ऑटो हड़ताल सिटी बसें चलेंगी
पटना : केंद्र सरकार द्वारा परिवहन शुल्क में वृद्धि के विरोध में सोमवार को शहर के ऑटो चालक हड़ताल पर रहेंगे. सुबह पांच बजे से अपराह्न तीन बजे तक परिचालन पूरी तरह ठप रहेगा. हड़ताल में शहर के सात ऑटो यूनियन शामिल होंगे. संगठनों ने दावा किया है कि करीब 20 हजार ऑटो चालक हड़ताल […]
पटना : केंद्र सरकार द्वारा परिवहन शुल्क में वृद्धि के विरोध में सोमवार को शहर के ऑटो चालक हड़ताल पर रहेंगे. सुबह पांच बजे से अपराह्न तीन बजे तक परिचालन पूरी तरह ठप रहेगा. हड़ताल में शहर के सात ऑटो यूनियन शामिल होंगे. संगठनों ने दावा किया है कि करीब 20 हजार ऑटो चालक हड़ताल का समर्थन कर रहे हैं. वे शहर के सभी रूटों पर परिचालन का बहिष्कार करेंगे.
हालांकि, तीन ऑटो चालक संगठन व नगर सेवा मिनी बस ऑनर्स एसोसिएशन ने हड़ताल से खुद को अलग रखने का फैसला किया है. इन सभी संगठनों ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है. ये विभिन्न रूटों पर परिचालन जारी रखेंगे.
पटना जिला इ-रिक्शा मजदूर यूनियन ने हड़ताल को अपना समर्थन दिया है. संगठन से जुड़े 350 इ-रिक्शा चालक हड़ताल पर रहेंगे. संगठनाें ने दावा किया है कि अशोक राजपथ पर चलने वाले सभी इ-रिक्शा बंद रहेंगे.
स्कूल सेवावाले मुक्त
हड़ताल से स्कूल सेवा देने वाले ऑटो को मुक्त रखा गया है. साथ ही मरीजों को अस्पताल ले जाने वाले ऑटो को भी जाने दिया जायेगा. आकस्मिक सेवा देने वाले वाहनों को हड़ताल से अलग रखने का फैसला किया गया है.
इमरजेंसी में यहां कॉल करें
इमरजेंसी में किसी मरीज को परेशानी न हो, इसके लिए संगठनों के ऑटो पटना जंकशन पर तैनात रहेंगे. सपर्क : 9334128125, 8271384702, 8507764415
इन संगठनों ने दिया समर्थन
ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन, बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन, भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ, नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स, परिवहन मजदूर महासंघ, ऑटो रिक्शा चालक संयुक्त संघर्ष मोरचा, बिहार राज्य ऑटो रिक्शा चालक संघ, पटना जिला इ-रिक्शा मजदूर यूनियन इन संगठनों ने किया विरोध
पटना महानगर टेम्पो चालक संघ, प्रगतिशील ऑटो रिक्शा चालक यूनियन, पटना जिला महिला-पुरुष ऑटो रिक्शा चालक (एक्टू), नगर सेवा मिनी बस ऑनर्स एसोसिएशन
आमने-सामने सोमवार को पूरे राज्य में चक्का जाम रहेगा. सरकार के फैसले से न सिर्फ चालक, बल्कि आम जनता का भी आर्थिक दोहन हो रहा है.
राजकुमार झा, महासचिव, ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन
परिवहन शुल्क में बढ़ोतरी का फैसला केंद्र का है. इसमें राज्य सरकार का योगदान नहीं है.
नवीन मिश्रा, महासचिव, पटना जिला महिला-पुरुष ऑटो रिक्शा चालक संघ (एक्टू)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement