पटना :भाजपा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने आज राममंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि स्पेन में मुस्लमानों ने चर्च तोड़कर मस्जिद बनायाऔर हिंदुस्तान में एक मंदिर बनाने पर बवाल करते हैं. भाजपा नेता ने आगे कहा किपूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव भी दिल से चाहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर बने. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तानी मुस्लमान अरब से नहीं आये, उनका और हमाराडीएनए एक है.
इसके साथ ही भाजपा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कांग्रेस को लेकरभी बड़ा बयान दिया है. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा है कि कांग्रेस खुद सुसाइड के मूड में है, हमें केवल उसकी अंत्येष्टि करनी है. दरअसल, भाजपा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी पटना में भारतीय नृत्य कला मंदिर सभागार में आयोजित ‘राम, राम मंदिर एवं हिंदू पुनर्जागरण’ विषय पर आयोजित जनसभा को संबोधित करनेके लिए रविवारको आए हैं.
गौर हो कि पटना के नृत्य कला मंदिर में ‘विराट हिंदुस्तान संगम’ की बिहार शाखा ने ‘राम, राम मंदिर एवं हिंदू पुनर्जागरण’ विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया है. इसमें सुब्रह्मण्यम स्वामी के अलावा प्रख्यात चिंतक केएन गोविंदाचार्य, राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा, दिनेश चंद्र त्यागी, प्रो. डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, आशीर्वादन आचार्य आदि भी शामिल हो रहे हैं.