Advertisement
कुछ रूटों पर ऑटो किराया एक रुपया हुआ महंगा
पटना : ऑटो चालक संघ ने ऑटो किराये में एक रुपये की बढ़ोतरी का एलान किया है. बिहार राज्य ऑटो रिक्शा (टेम्पू) चालक संघ ने प्रत्येक स्टॉप पर शुक्रवार से एक रुपये अधिक वसूलने का फैसला किया है. पटना जंकशन से पटना सिटी व जीपीओ से खगौल रूट पर बढ़े हुए किराये की वसूली की […]
पटना : ऑटो चालक संघ ने ऑटो किराये में एक रुपये की बढ़ोतरी का एलान किया है. बिहार राज्य ऑटो रिक्शा (टेम्पू) चालक संघ ने प्रत्येक स्टॉप पर शुक्रवार से एक रुपये अधिक वसूलने का फैसला किया है. पटना जंकशन से पटना सिटी व जीपीओ से खगौल रूट पर बढ़े हुए किराये की वसूली की जायेगी. इधर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सचिव सुशील कुमार ने कहा है कि यह अवैध बढ़ोतरी है. इस पर सख्त कार्रवाई होगी. उनका परमिट कैंसिल भी किया जा सकता है.
संघ के महासचिव मुर्तजा अली ने किराया बढ़ोतरी के पीछे तर्क दिया है कि पिछले कई वर्षों से किराया का पुनर्निधारण नहीं किया गया है. इधर, कर में भी वृद्धि की गयी है. महंगाई के चलते चालकों के परिवार का भरण पोषण मुश्किल से हो पा रहा है. प्राधिकार के सचिव का कहना है कि किराया बढ़ोतरी पर फैसला विभाग के निर्देशों पर लिया जा जायेगा.
इन रूटों पर बढ़ोतरी
पटना जंकशन से राजेंद्र नगर, पटना जंकशन से भूतनाथ, पटना जंकशन से गुलजारबाग, पटना जंकशन से सिटी स्टेशन, जीपीओ से सचिवालय, जीपीओ से चितकोहरा , जीपीओ से अनिसाबाद,जीपीओ से फुलवारीशरीफ और जीपीओ से नया टोला करवला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement