पटना : बिहार की राजधानी पटना में आयोजित बिहार दिवस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के शामिल नहीं होने को लेकर सियासत गरमा गयी है. अब इस बयानबाजी में विरोधी दल के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी कूद पड़े हैं. सुशील मोदी ने कहा है कि उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री के बीच टकराव जारी है. सुशील मोदी ने लगातार चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के बीच अपनी बात रखते हुए कहा कि तेजस्वी जब राघोपुर में कार्यक्रम करते हैं तो मुख्यमंत्री की तस्वीर नहीं लगाते हैं और मुख्यमंत्री उप मुख्यमंत्री को बिहार दिवस में सम्मान नहीं देते हैं और कार्ड में नाम नहीं डालते हैं.
गौरतलब हो कि मामले पर तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे इस पर कुछ नहीं कहना है. गौरतलब हो कि 22 से 24 मार्च तक बिहार में तीन दिनों तक बिहार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसके लिये जो सरकार की ओर से आमंत्रण पत्र छपवाये गये थे, उसमें बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का नाम नहीं था. उसे लेकर अब सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है.