7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार दिवस : नीतीश बोले, पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति जारी रहेगी

पटना : राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति जारी रहेगी. 12वीं के बाद इन वर्गों के जो छात्र-छात्राएं राज्य या राज्य के बाहर शिक्षण संस्थानों में इस योजना का लाभ उठा रहे हैं, उन्हें वित्तीय वर्ष 2017-18 में भी इसका लाभ दिया जायेगा.इसका एलान मुख्यमंत्री नीतीश […]

पटना : राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति जारी रहेगी. 12वीं के बाद इन वर्गों के जो छात्र-छात्राएं राज्य या राज्य के बाहर शिक्षण संस्थानों में इस योजना का लाभ उठा रहे हैं, उन्हें वित्तीय वर्ष 2017-18 में भी इसका लाभ दिया जायेगा.इसका एलान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को बिहार दिवस के अवसर पर किया. गांधी मैदान में आयोजित उद्घाटन समारोह में उन्होंने राज्य के सभी 12 विश्वविद्यालय, 252 अंगीभूत कॉलेज व 30 अन्य शिक्षण संस्थानों में फ्री वाइ-फाइ की शुरुआत भी की. इसका लाभ संबंधित विवि, कॉलेजों व संस्थानों के छात्र-छात्राएं, शिक्षक उठा सकेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्रवृत्ति योजना के लाभ के साथ-साथ सरकार यह भी देखेगी कि 2017-18 में कितने एससी, एसटी, ओबीसी व इबीसी के छात्र-छात्राएं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ ले रहे हैं.
अगर उनकी संख्या कम हुई, तो सरकार छात्रवृत्ति को आगे भी जारी रखेगी. साथ ही एससी, एसटी, ओबीसी व इबीसी कोटि के छात्र-छात्राओं को यह ऑप्शन होगा कि वे छात्रवृत्ति का लाभ लें या फिर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का. इसके साथ ही 11वीं और 12वीं के लिए भी छात्रवृत्ति दी जायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि कॉलेजों में छात्रवृत्ति की योजना जारी रहेगी. कुछ लोग गलतफहमी पैदा करते हैं, लेकिन उस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. सभी मिलजुल कर बिहार का विकास करें.
नीतीश कुमार ने कहा कि सात निश्चयों में एक विश्वविद्यालयों-कॉलेजों में मुफ्त में वाइ-फाइ की सुविधा बहाल करना था, जिसे बिहार दिवस के दिन शुरू कर दिया गया है. छात्र-छात्राएं, शिक्षक इसका लाभ उठा सकेंगे. वाइ-फाइ चलाने के लिए बिजली की भी व्यवस्था की गयी है. बिजली के अलावा सोलर सिस्टम भी लगाये जायेंगे, ताकि छात्र-छात्राएं इसका 24 घंटे लाभ उठा सकें. वे कोर्स के शैक्षणिक मेटेरियल को डाउनलोड कर सकेंगे और नयी तकनीक की भी जानकारी ले सकेंगे.
गुण‌वत्ता बढ़ाने के लिए मूल्यांकन जरूरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि कक्षा एक से आठ तक बच्चों का मूल्यांकन गुणवत्ता बढ़ाने के लिए जरूरी है. बिहार में शिक्षा विभाग ने ऐसी पहल की और इसे देश भर में सर्वश्रेष्ठ माना गया. बिहार के इस प्रयास को देश का स्कॉच स्मार्ट एजुकेशन गोल्ड अवार्ड, 2017 मिलने जा रहा है. इस तरह की पहल होती रहनी चाहिए.
कमजोर वर्ग के छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड या छात्रवृत्ति लेने का रहेगा ऑप्शन
नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार दिवस नशामुक्ति पर समर्पित है. अब शराबबंदी से आगे बढ़ कर नशामुक्त समाज बनाना है. शराबबंदी से पहले दो महीने तक इसके लिए अभियान चला था. शिक्षा विभाग को इसकी जिम्मेदारी दी गयी थी. शराबबंदी के बाद नशामुक्ति के लिए 21 जनवरी से दूसरे चरण का अभियान शुरू हुआ. बिहार के चार करोड़ से ज्यादा लोगों ने मानव शृंखला बना कर शराबबंदी व नशामुक्ति के पक्ष में अपना समर्थन दिया. यह कार्यक्रम साबित करता है कि जन भावना शराब व नशा के विरोध में है. नशाबंदी के लिए चल रहा अभियान का समापन हुआ है, लेकिन यह खत्म नहीं हुआ है. यह जारी रहेगा. लोगों में चेतना जगायी जायेगी.
15 अप्रैल को मोतिहारी में होगी पदयात्रा
बिहार दिवस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के 100 साल होने पर साल भर समारोह का आयोजन होगा. इसमें 10-11 अप्रैल को पटना में गांधी विचारक आयेंगे और राष्ट्रीय विमर्श होगा.जो भी निष्कर्ष निकलेगा, उसे जन-जन तक पहुंचाया जायेगा. 15 अप्रैल को मोतिहारी में पदयात्रा निकाली जायेगी, जिसमें वह खुद शामिल होंगे. वहीं, 17 अप्रैल को देश के स्वतंत्रता सेनानियों काे पटना में सम्मानित किया जायेगा. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इसमें आने की सहमति दे दी है. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी आने का अनुरोध किया गया है.
मुख्यमंत्री ने कि चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह के लिए महात्मा गांधी जिन-जिन जगहों पर गये थे, उन्हें जोड़ा जायेगा. वहीं, हर स्कूलों में महात्मा गांधी के विचारों का पाठ कराया जायेगा. गांधी के जीवन से जुड़ी 40-50 कहानियों से युवा पीढ़ी को अवगत कराया जायेगा. 100 की आबादीवाले टोलों तक गांधीजी के जीवन से जुड़ी फिल्में दिखायी जायेंगी. हर घर में दस्तक देंगे और गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचायेंगे. महात्मा गांधी भी शराबबंदी के पक्ष में थे. उसे भी लोगों को बताया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें