25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना जंकशन के बाहर और आस-पास के क्षेत्रों का होगा विकास

पटना : नगर निगम व पूर्व मध्य रेलवे के बीच बुधवार को एमओयू हस्ताक्षर किया गया. स्मार्ट सिटी के तहत रेलवे जंकशन के बाहर बननेवाली नयी योजनाओं को धरातल पर उतारने में नगर निगम को पहली सफलता मिली है. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने बताया कि बुधवार को रेलवे से एमओयू हस्ताक्षर होने के बाद […]

पटना : नगर निगम व पूर्व मध्य रेलवे के बीच बुधवार को एमओयू हस्ताक्षर किया गया. स्मार्ट सिटी के तहत रेलवे जंकशन के बाहर बननेवाली नयी योजनाओं को धरातल पर उतारने में नगर निगम को पहली सफलता मिली है. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने बताया कि बुधवार को रेलवे से एमओयू हस्ताक्षर होने के बाद पटना नगर निगम के स्मार्ट सिटी की दावेदारी बढ़ेगी. इसके बाद इलाहाबाद बैंक व अन्य कंपनियों के साथ एमओयू हस्ताक्षर किया जायेगा.
स्मार्ट सिटी के तहत शहर को स्मार्ट बनाने के लिए सबसे पहले शहर के प्रवेश द्वार यानी पटना जंकशन के बाहर और आस-पास के क्षेत्रों का विकास किया जायेगा. इसके लिए जंकशन गोलंबर के 500 मीटर के दायरे में री-डेवलपमेंट प्लान को स्मार्ट सिटी की बैठक में फाइनल किया गया.
इसके तहत सबसे पहले जीपीओ गोलंबर के पास स्थित निगम के बकरी बाजार में आठ मंजिला मल्टी मॉडल हब तैयार किया जाना है. इसके पहले ग्राउंड पर ऑटो स्टैंड, फिर ऊपर बस स्टैंड, इसके बाद वेंडिंग जोन व शॉपिंग मॉल बनाया जायेगा. इसके साथ जंकशन के प्रवेश द्वार से ही वहां जाने के लिए अंडर ग्राउंड पाथ वे होगा, जिसमें ट्रैबलेटर लगा होगा, ताकि आम आदमी आसानी से वहां पहुंच जाये. प्लान में दिखाया गया कि अंडर ग्राउंड पाथ-वे जंकशन गोलंबर के पास भविष्य में मैट्रो स्टेशन को भी टच करेगा.
जंकशन गोलंबर के आगे रेलवे स्टेशन की तरफ किसी भी वाहन को जाने नहीं दिया जायेगा, केवल पैदल यात्री ही चलेंगे. पूरा प्रोजेक्ट 350 करोड़ का है. इसका निर्माण एनबीसीसी पूरा करेगी. इसके लिए रेलवे व नगर निगम के बीच एमओयू हस्ताक्षर होंगे. शहर को स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी की बैठक हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें